November 21, 2024

Secretary bride : पंचायत सचिव शंभू सिंह चौहान को 10000/- रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

मंदसौर,20अक्टूबर(इ खबर टुडे)। मुबारिक खान पिता इब्राहिम निवासी बोतलगंज मंदसौर ने लोकायुक्त कार्यालय उपस्थित होकर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन उज्जैन संभाग उज्जैन को शिकायत की कि मेरी पत्नी एवं मेरे पुत्र के नाम बोतल गंज में एक-एक भूखंड है।

डेढ़ 2 वर्ष पहले मकान बनाने की अनुमति हेतु मेरी पत्नी और पुत्र ने सरपंच ग्राम पंचायत बोतल गंज के नाम लिखित आवेदन पत्र दिया था। उस समय पंचायत सचिव शंभू सिंह ने आवेदन लेकर रख लिया था। अभी उनका ट्रांसफर हो गया है। आवेदक मुबारिक द्वारा दिनांक 13.10.22 को पंचायत सचिव से मिलकर काम करने को कहा तो उसके द्वारा ₹30000 की मांग की गई।

आवेदक मुबारिक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को दिनांक 17.10.22 को शिकायत की गई जिस पर से पंचायत सचिव की रिश्वत की डिमांड रिकॉर्ड कराई गई शंभू सिंह द्वारा ₹30000 की मांग रिकॉर्ड होने पर आवेदक द्वारा कहा गया कि अभी मैं 2-3 दिन में ₹10000/- दे देता हूं बाकी 20,000 बाद में दे दूंगा। 10000 रुपये आज दिनांक को देना तय हुआ था.आज 20:10:22 को शाम लगभग 7:30 बजे लोकायुक्त संगठन उज्जैन संभाग की टीम ने पंचायत सचिव शंभू सिंह को आवेदक मुबारिक से ₹10000 रिश्वत लेते हुए ग्राम थड़ोद स्थित उसके आवास पर पकड़ा है।

You may have missed