May 18, 2024

PM Modi : बदरीविशाल की शरण में प्रधानमंत्री, इससे पहले केदारनाथ में रोपवे की रखी आधारशिला

देहरादून,21अक्टूबर(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हैं। पीएम मोदी ने सबसे पहले श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की। बाबा केदार की पूजा-अर्चना के बाद केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी इसके बाद उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन किये। साथ ही प्रधानमंत्री ने केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। पीएम की इस यात्रा के दौरान करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इसके बाद प्रधानमंत्री बद्रीनाथ पहुंचेंगे, जहां करीब 11:30 बजे वह श्री बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।

केदारनाथ रोपवे लगभग 9.7 किलोमीटर लंबा होगा। यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय वर्तमान में 6-7 घंटे से कम होकर लगभग 30 मिनट का रह जाएगा। हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा। यह लगभग 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और यात्रा समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक सीमित कर देगा। यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है।

इस रोपवे को लगभग 2430 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह परिवहन का एक पर्यावरण अनुकूल साधन होगा, जो आवागमन को सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करेगा। इस अहम बुनियादी ढांचे का विकास धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।

पर्यटन को बढ़ावा
केदारनाथ और बद्रीनाथ सबसे महत्वपूर्ण हिंदू मंदिरों में से एक हैं। यह क्षेत्र एक श्रद्धा वाले एक सिख तीर्थ स्थल – हेमकुंड साहिब के लिए भी जाना जाता है। इन जगहों पर शुरू हो रही कनेक्टिविटी परियोजनाओं में से धार्मिक महत्व के स्थानों तक पहुंच को आसान बनाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds