November 23, 2024

रतलाम जिले में घटित हुई दो सड़क दुर्घटना में एक छात्र और युवक की दर्दनाक मोत

रतलाम,12 सितंबर(इ खबर टुडे)।जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में जहां एक स्कूली छात्र की मौत हो गई वहीं दूसरी तरफ एक कार के नीचे युवक को करीब 300 मीटर दूर तक घसीट हुई ले गई इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ढोढर प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार रात लगभग 10:45 बजे जावरा से ढोढर आई एक निजी यात्री बस से दानिश पुत्र अकरम खान निवासी ढोढर अपने भाई अरबाज के साथ ढोढर बस स्टैंड पर उतरकर घर जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था।

तभी जावरा की तरफ से ही तीव्र गति से आ रही कार (MP09/ CT 4216) ने दानिश को चपेट मे ले लिया। कार की स्पीड इतनी तेज थी की चपेट में बाद कार के नीचे फंसे दानिश को कार घसीटती हुई लगभग 300 मीटर दूर हंगामा चौक तक ले गई।

कार का संतुलन बिगड़ जाने से वह हंगामा चौक पर खड़ी एक अज्ञात ट्रक के पीछे जा घुसी। घटना की जानकारी मिलते ही हंगामा चौक पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल दानिश को निकाल कर उपचार हेतु तत्काल टोल कंपनी की एंबुलेंस से जावरा अस्पताल पहुंचाया गया।

दसवीं के छात्र की मौत , स्कूल में की छुट्टी
नामली प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय सेंट जोसफ स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा दसवीं के छात्र सरवन निवासी 15 वर्षीय सौरभ पुत्र बसंत कटारा की सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे उस्के ही गांव में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह कार से कही जा रहा था तभी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है ।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जैसे ही नामली सेंट जोसेफ स्कूल में सौरभ कटारा की मौत की सूचना मिली तो स्कूल में गमगीन माहौल हो गया।

स्कूल संचालक ने स्कूल पहुंचे विधार्थियों की छुट्टी घोषित की। इसके बाद श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभी विद्यार्थी घर लौट गए । उधर सरवन अस्पताल में सौरभ के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

You may have missed