November 23, 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में आयुष विभाग के मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2023 का प्रशिक्षण एवं औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम,12 जुलाई(इ खबर टुडे)। संचालनालय आयुष विभाग म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार जिले के मलेरिया प्रभावित 3ब्लॉक के 36 ग्रामों की लगभग 40000 जनसंख्या को मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि “मलेरिया ऑफ 200” का वितरण किया जाना है। जिलाधीश के निर्देशन में,आयुष विभाग,स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम चरण की शुरुआत दिनांक 14.7.2023 को प्रथम खुराक के साथ होगी।

कार्यक्रम का प्रथम चरण की 3 खुराक 14,21 एवं 28 जुलाई 2023, तथा द्वितीय चरण की 3 खुराक 11,18 एवं 25 अगस्त 2023 को खिलाई जाएगी। कार्यक्रम के प्रथम चरण के पूर्व दिनाँक 12/07/2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में आशा एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण एवं औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान,बी एम ओ बाजना डॉ अर्जुन मौर्य,नोडल अधिकारी डॉ इंतखाब मंसूरी,सहायक नोडल अधिकारी डॉ रमेश कटारा,डॉ सुरेश भूरा,अनिल मेहता,बालचंद मईड़ा,जमुना डोडीयार, बालचंद डोडीयार, ,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, तथा संबंधित ग्रामों की आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही।

जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने बताया कि मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2023 प्रतिरोधक कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित होगा जिसमें 6 खुराक खिलाई जाएगी। इसके साथ ही डेंगू एवं अन्य वर्षाजनित बिमारियों से बचाव हेतु आयुष औषधियों का वितरण जिला आयुर्वेद चिकित्सालय,आयुष विंग,आयुष औषधालय कलेक्टर कार्यालय तथा जिले के समस्त आयुष औषधालयों पर निशुल्क किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से इन औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

You may have missed