January 23, 2025

रविदास जयंती के अवसर पर ग्राम पलसोडा के युवाओं ने सामजिक समरसता भोज व सम्‍मान समारोह का किया आयोजन

thumbnail

सभी जातिवर्ग के नागरिकों एक पंगत एक संगत में भोजन किया गया

रतलाम,28 फरवरी (इ खबरटुडे)। संत रविदास जयंती के अवसर पर ग्राम विकास प्रस्‍फुटन समिति ग्राम पलसोडा के द्वारा सामाजिक समरसता भोज का आयो‍जन किया गया जिसमें सभी जाति वर्ग के लोगों ने एक साथ भोजन किया और समरसता का संकल्‍प लिया गया।

इस अवसर पर ग्राम के ग्राम के चौकीदार के रूप में सेवाएं देने वाले रामचंद्र वालाजी, मुक्तिधाम के सौदंर्यकरण कार्य के लिए मांगीलाल दमामी, गांव के सफाईकर्मी देवचरण कलोसिया का सम्‍मान किया। इस अवसर पर मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा म‍हर्षि पतंजलि संस्‍कृत संस्‍थान के श्री भरत बैरागी को चेयरमेन नियुक्‍त करने पर ग्राम वासियों के द्वारा श्री बैरागी का सम्‍मान किया गया ।

संत रविदास की गिनती महान संतों में होती है। संत रविदास बहुत ही सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोड़कर हृदय की पवित्रता पर बल देते थे। इस बारे में उनकी एक कहावत – “जो मन चंगा तो कठौती में गंगा” काफी प्रचलित है यह बात म‍हर्षि पतंजलि संस्‍कृत संस्‍थान के चेयरमेन भरत बैरागी के द्वारा कही गयी।

कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि म‍हर्षि पतंजलि संस्‍कृत संस्‍थान के चेयरमेन श्री भरत बैरागी, व म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, जवाहर व्यायाम शाला संचालन वैभव जाट पहलवान, समाजसेवी बलबहादुर सिंह चौहान, जगदीश पाटीदार हतनारा, प्रहलाद राठौड, मंचासीन रहे।

कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन पर व्‍यय युवा समाज सेवी गोपाल राठौड के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन हेतु सहयोग किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी कचरू राठौड द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नाना राठौड़ , कमलेश व्यास ,अनिल व्यास , अमृत आंजना , देवीलाल आंजना , ईश्वरलाल आंजना , जितेन्द्र चौधरी , जय प्रकाश व्यास , गेंदालाल राठौड़ , श्रवण डांगी , शांतिलाल परमार , प्रभु सोलंकी , ईश्वर आंजना , अर्जुन राठौड़ , ओर भी कई ग्रामीण मौजूद थे ।

You may have missed