mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Honesty : जयपुर भोपाल एक्स प्रेस में यात्री की छूटी मोबाइल को ऑन ड्यूटी टिकट परीक्षक विनोद कुमार ने वापस लौटाया

रतलाम ,05 अप्रैल(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम में वरिष्‍ठ टिकट परीक्षक के रूप में पदस्‍थ विनोद कुमार ने अपने कार्य के प्रति निष्‍ठा एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए गाड़ी संख्‍या 19711 जयपुर भोपाल एक्‍सप्रेस के एम1 कोच में यात्री की छूटी मोबाइल को उज्‍जैन में वापस किया ।

04 अप्रैल, 2023 को गाड़ी संख्‍या 19711 जयपुर भोपाल एक्‍सप्रेस उज्‍जैन से प्रस्‍थान करने के बाद जब विनोद कुमार, एम 1 कोच में जांच कर रहे थे तो देखा कि सीट संख्‍या 42 से 46 केबिन में एक मोबाइल चार्ज में लगा है। विनोद कुमार ने जब चार्ट चेक किया तो पाया कि इस सीट के यात्रियों का उज्‍जैन तक आरक्षण है । कुछ समय इंतजार करने के बाद जब कोई मोबाइल लेने नहीं आया तो मोबाइल अपने पास रख कर इस बारे में कंट्रोल एवं सीटीआई अजय पाल को अवगत कराया। कुछ समय बाद उस मोबाइल पर एक फोन आया तथा रिसीव करने पर उस मोबाइल के छूटने के बारे में यात्री द्वारा बताया
गया। विनोद कुमार ने गाड़ी संख्‍या 19712 भोपाल इंदौर से आगमन के समय मोबाइल लेने के लिए उज्‍जैन स्‍टेशन पर आने के बारे में बताया तथा 04
अप्रैल, 2023 को उस यात्री को सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद सीटीआई अजय पाल की उपस्थिति में यात्री को मोबाइल सुपुर्द किया ।

यात्री अश्चिनी कुमार शर्मा जो जयपुर के श्री उमाकरनी विहार, गोकुलपुरा के निवासी है 03 अपैल, 2023 को जयपुर से चलकर उज्‍जैन आए थे तथा गलती से मोबाइल चार्ज में ही लगा रह गया। उनकी इस छूटी हुई मोबाइल लगभग रू 30000 /- थी। सकुशल मोबाइल प्राप्‍त होने पर यात्री ने चेकिंग स्‍टाफ एवं रतलाम मंडल की प्रशंसा की।

Back to top button