May 18, 2024

मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक हो जनसहभागिता-विधायक चेतन्य काश्यप

भाजपा की वृहद बैठक आयोजित

रतलाम,05 अप्रैल(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के 8 अप्रैल के रतलाम दौरे की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की वृहद् बैठक जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें विधायक चेतन्य काश्यप ने पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री के कार्यक्रमांे में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रतलाम का सौभाग्य है कि लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री यहां बैठक लेंगे। इसमें अधिक से अधिक बहनें शामिल होना चाहिए।

विधायक श्री काश्यप ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि श्री चौहान रतलाम में सबसे पहले नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां शहर में होने वाले निर्माण एवं विकास कार्यों का भुमिपूजन, शिलान्यास के बाद सभा होगी। उसके पश्चात अम्बेडकर भवन में लाडली बहना योजना का पंजीयन करवाएंगे। श्री चौहान पैसा एक्ट पर भी क्षेत्र के लाभान्वित होने वाले लोगों से चर्चा करेंगे। इसके बाद सैलाना रोड स्थित श्रीजी पैलेस में बुद्धिजीवियों से संवाद करेंगे। भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम भ्रमण के दौरान श्री चौहान का मार्ग में परम्परानुसार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक वार्ड से लाडली बहना सम्मेलन में अधिक से अधिक बहनों की सहभागिता करवाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सभी वार्डों के प्रतिनिधियों ने अपने लक्ष्य निर्धारित किए।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के दौरे के साथ-साथ 6 अप्रैल को मनाए जाने वाले भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक बूथ पर स्थापना दिवस मनेगा। जिला भाजपा कार्यालय पर प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया भी इसमें शामिल होंगे। वे सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यालय पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर पार्टी का ध्वज फहराने एवं स्थापना दिवस पर बूथों के कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान करते हुए हर कार्यक्रम की जानकारी नमो एप पर देने का आह्वान किया। आईटी सेल के प्रदेश सहसंयोजक सोमेश पालीवाल ने नमो एप के संचालन पर प्रकाश डाला।

बैठक का संचालन विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने किया। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मंत्री सोना शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, जिला भण्डार प्रमुख दशरथ पाटीदार, मण्डल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयुर पुरोहित, कृष्णा सोनी, विनोद यादव, मण्डल प्रभारी राकेश परमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनिता पाहुजा सहित पार्टी के जिला एवं मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण तथा पार्षदगण उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds