January 23, 2025

Property Guide Line : जिले की जमीनों के लिए कलेक्टर गाइड लाइन की नई दरे जारी,2747 में से 1662 लोकेशन पर 5 से लेकर 30 प्रतिशत बढ़ेगी दरें

Guie Line meeting

रतलाम 27 फरवरी (इ खबरटुडे)। कलेक्टर गाइड लाइन वर्ष 2024-25 तैयार करने के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक विगत दिवस कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले की सैलाना, जावरा, आलोट, रतलाम उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन जिला मूल्यांकन समिति द्वारा किया गया। तैयार की गई गाइड लाइन और प्रस्तावित दरों पर आम जनता के सुझाव आगामी 29 फरवरी तक जिला तथा उपपंजीयक कार्यालयो में प्राप्त किए जाएंगे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, एसडीएम त्रिलोचन गौर, जिला पंजीयन मोहम्मद यूसुफ, डिप्टी कलेक्टर एवं सीईओ रतलाम विकास प्राधिकरण संजय शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि शासन की राजस्व वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए उचित रूप से गाइड लाइन दरे तैयार की गई हैं। वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित गाइड लाइन में जिले की 2747 लोकेशंस शामिल की गई है, इनमें 1662 लोकेशन पर वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इनमें भी 307 लोकेशंस पर 5 से 10 प्रतिशत, 492 लोकेशन पर 10 से 15 प्रतिशत, 218 लोकेशन पर 15 से 20 प्रतिशत, 332 लोकेशंस पर 20 से 25 प्रतिशत, 256 लोकेशंस पर 25 से 30 प्रतिशत तथा 57 लोकेशंस पर 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।

प्रस्तावित नवीन गाइड लाइन में रतलाम जिले में कुल 19 नवीन कालोनियां प्रस्तावित की गई है, इनमें वार्ड क्रमांक 25 में बसंत ऑर्किड, धाना सूता रोड पर वार्ड क्रमांक 24 में, केसर शत्रुंजय के पास, वार्ड क्रमांक 12 में गोल्ड स्प्रिंग मनीष नगर एमबी नगर के पास तथा गुप्तानंद ग्रीस मनीष नगर एमबी नगर के पास, पटवारी हल्का नंबर 16 पलसोड़ा में रुद्र सिटी के तहत रूद्र सिटी फेस 2, पटवारी हल्का नंबर 34ं ग्रीन पार्क हापुखेड़ी नगर निगम के बाहर, वैलनेस सिटी हापुखेड़ी नगर निगम के अंदर, पटवारी हल्का नंबर 17 में शांति विलास कॉलोनी डेलनपुर, वार्ड नंबर 29 में सेवा सागर कॉलोनी धानासूता रोड पर, वार्ड नंबर 20 में आनंद माल के पास शुभम पार्क एक, शुभम पार्क दो, शुभम पार्क तीन, वार्ड नंबर 15 में ओरेकल सिटी महू नीमच रोड नामली, पिरामिड टाउनशिप 34 सुराखेड़ी गांव में, पटवारी हल्का नंबर 16 पलसोड़ा में श्री सिद्धि विनायक सिटी फेस 1से 6, वार्ड नंबर आठ में राजबाग फेस दो तथा तीन, वार्ड नंबर 17 में रिद्धि सिद्धि फेस दो पटवारी हल्का नंबर 34ं में गोल्ड सिटी फेस एक तथा दो, वार्ड नंबर 24 में गोल्ड सिटी करमदी रोड से अंदर, वार्ड नंबर 22 में महाकाल लोक तथा वार्ड नंबर 34 में ग्रीन एवेन्यू हापुखेड़ी नगर निगम के बाहर प्रस्तावित की गई है।

जिले के जावरा में कुल आठ नवीन कालोनियां प्रस्तावित की गई है इनमें नवकार हाइट्स, जय रेजिडेंसी, ड्रीम रेजिडेंसी, रॉयल रेजिडेंसी, हैदरी रेजिडेंसी, नाकोड़ा विहार कॉलोनी एक्सटेंशन ग्राम बड़ोदिया रोड पर तथा ग्राम कमलाखेड़ा रोड पर प्रस्तावित की गई है। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा अनुमोदित गाइड लाइन उच्च स्तरीय अनुमोदन हेतु केंद्रीय मूल्यांकन समिति भोपाल भेजी जाएगी जहां से अनुमोदन पश्चात जिले में गाइड लाइन लागू होगी।

You may have missed