mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकट कार्यक्रम बुधवार को,सैकड़ो स्वयंसेवक करेंगे समता और दंड सञ्चालन का सामूहिक प्रदर्शन

रतलाम,27 फरवरी (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रतलाम नगर का प्रकट कार्यक्रम दिनांक 28 फरवरी बुधवार को सायंकाल 4:00 बजे पोलो ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है । प्रकट कार्यक्रम में नगर में संचालित की जा रही शाखाओ के स्वयंसेवक समता,नियुद्ध दंड सञ्चालन इत्यादि का प्रदर्शन करेंगे।

संघ के स्वयंसेवक पिछले कई दिनों से प्रकट कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे है। नगर के सैकड़ो स्वयंसेवक जब सामूहिक रूप से समता,नियुद्ध और दंड सञ्चालन को प्रदर्शित करेंगे तो ये दृश्य दर्शको को रोमांचित कर देंगे। पूरे नगर में इस कार्यक्रम के लिए उत्साह देखने में आ रहा है ।,पिछले एक माह से इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु प्रकट कार्यक्रम का अभ्यास एवं संपर्क का कार्य चल रहा है। प्रकट कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। ।

प्रकट कार्यक्रम के लिए संघ की और से सभी समाज प्रमुखों व नगर के गणमान्य नागरिको और मातृशक्ति को आमंत्रित किया गया है। रा स्व संघ के इस प्रकट कार्यक्रम में स्थानीय बंधू भगिनी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। संघ की और से इस प्रकट कार्यक्रम के निमंत्रण लिए एक विशेष शार्ट विडियो भी जारी किया गया है।

Back to top button