बस थोड़ा सा और इन्तजार! राजस्थान में कई जिलों का सफर होगा आसान, 15KM का यह नया बाइपास प्रोजेक्ट जल्द होगा बनकर तैयार

Rajasthan New Project: राजस्थान के कई जिलों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की इस मानसून से पहले राजस्थान के बालोतरा-जालोर-सांडेराव नेशनल हाईवे-325 से जुड़े जालोर नेशनल हाइवे बाइपास प्रोजेक्ट की सौगात मिल सकती है।
बता दे की 15 किमी लंबे इस बाइपास प्रोजेक्ट का 75 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है और बाकि के बचे हुए काम को जल्द पूरा करने के लिए कवायत तेज हो चुकी है।
मानसून सीजन से पहले मिल सकती है सौगात
प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर ये आ रही है की मानसून सीजन को शुरू होने में अभी तकरीबन 4 महीने बाकी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रयास है कि इसी समय में यह बकाया पूरा हो जाए।
जवाई नदी में पानी मानसून सीजन में होता है उफान पर
अधिक जानकारी के लिए बता दे की अगर एक बार मानसून का सीजन शरू हो गया तो इस नदी पर पानी पुल के ऊपर से बहना शरू हो जाता है। जिससे यह रास्ता बंद हो जाता है। इसी वजह से बाइपास में पुल की ऊंचाई बढ़ाई गई है और यह रास्ता ट्रेफिक के लिए खुल जाने पर भविष्य में भारी बारिश के दौरान जवाई नदी में जयादा पानी होने पर भी कभी भी यह रास्ता बंद नहीं होगा।

इन जिलों को मिलेगा भरपूर लाभ
अधिक जनकारी के लिए बता दे की बाड़मेर-बालोतरा की तरफ से आवाजाही करने वाले उन वाहन चालकों के लिए बाइपास अहम होगा, जो सीधे आहोर होते हुए जोधपुर, पाली, जयपुर या भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर की तरफ आने जाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते है ।