राजस्थानशहर-राज्य

Mousam Update: दिल्ली-एनसीआर से लेकर राजस्थान-यूपी-बिहार तक मौसम में फिर दिखेगा बदलाव, जानें कल आपके शहर में मौसम का हाल

Kal ka Mousam Update: उत्तर भारत में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। वहीँ कई जिलों में ओलावर्ष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीँ दिल्ली और आसपास के इलाके ने बारिश से मौसम में बड़ा बदलाव नजर आया है।

वहीँ कई राज्यों में मौसम विभाग ने कल भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी थी। दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार में कहीं कहीं मौसम में फिर नमी दिखेगी। राजस्थान में भी कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावर्ष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। आने वाले दिनों में ये समस्या बनी रहने के आसार है।

मार्च में गर्मी के टूटेंगें रिकॉर्ड
IMD ने कहा कि मार्च में भारत में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ेगी और तीखी लू चलने के आसार है। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक डी. शिवानंद पई ने कहा कि मार्च में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर पूरे देश में अधिकतम तापमान सामान्य से ज़्यादा रहेगा।

पहाड़ी इलाकों में गिरा तापमान
पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फ़बारी से मैदानी इलाकों के तापमान में भी गिरावट नजर आ रहे है। वहीँ दिल्ली-एनसीआर हिमाचल और उत्तराखंड के करीब होने के कारण मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यूपी-बिहार में भी कुछ जगहों पर शनिवार को बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। 3 मार्च को भी मौसम में खास बदलाव के आसार नहीं हैं।

राजस्थान में अब बढ़ेगा तापमान
राजस्थान के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हुई जिसमे चूरू में 28 मिमी, झुंझुनूं के चिड़ावा में 18 मिमी, मलसीसर में 14 मिमी,जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीँ आने वाले दिनों में अब प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी दिखेगी।

तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
तमिलनाडु में भारी बारिश के बिच एक बार फिर बड़ा अलर्ट जारी हुआ है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने अगले 24 घंटे में तमिलनाडु के 10 जिलों में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Back to top button