Movie prime

Rajasthan Weather Update: शिमला-कश्‍मीर जैसा राजस्थान में दिखा नजारा, जानें आज कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम?

 
Rajasthan Weather Update: शिमला-कश्‍मीर जैसा राजस्थान में दिखा नजारा, जानें आज कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम?

Rajasthan Weather News: राजस्थान में कुछ ऐसा नजारा दिखा जिसे देख आप चौंक जायेंगें। प्रदेश में ओलावर्ष्टि से लोगों की फसलें तबाह हो गई। वहीँ आसमान से ऐसी आफत बरसी की देखते ही देखते जमींन शिमला मनाली की तरह सफ़ेद हो गई।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की राजस्‍थान में 28 फरवरी 2025 को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। चूरू व बीकानेर इलाके में आंधी, बारिश ओलों का दौर चला है।

कई गांवों में ओलावृष्टि से रबी की फसलों को भी नुकशान पहुंचा है। वहीँ राहत की बात ये है की किसानों की नष्ट हुई फसलों को लेकर सरकार जल्द कोई घोषणा कर सकती है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम की मार झेलनी पड़ी है। किसानों की 6 महीने की मेहनत को चुटकियों में तबाह कर दिया। वहीँ मिसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है।

यहाँ हुआ ओलावर्ष्टि से नुकशान
राजस्‍थान में अचानक मौसम ने ऐसे करवट बदली की सब कुछ सफेद हो गया। वहीँ बीकानेर व चूरू जिले में ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकशान हुआ है।

बीकानेर जिले के लूणकरणसर व चूरू जिले के सादुलपुर और रतनगढ़ तहसील के गांव कांगड़ व आस-पास के इलाके काफी बड़े साइज में ओले गिरे । तेज आंधी व बारिश के साथ ओले गिरने से इन इलाकों में गेहूं, सरसों, चना और ईसबगोल की फसल पूरी तरह से मिटटी में मिल गई।

IMD के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा वहीँ गर्मी दो मार्च के बाद बढ़ेगी मौसम केंद्र जयपुर का यह भी अनुमान है कि राजस्‍थान में दो मार्च के बाद से गर्मी असर दिखाने लगेगी। मार्च माह में हीटवेव की आशंका है। राजस्‍थान में इस बार गर्मी का सिलसिला मार्च से ही शुरू होने का पूर्वानुमान है।