December 25, 2024

सागोद रोड स्थित काटेज में जुआ खेल रहे 25 जुआरियों के नाम आये सामने , छापे के दौरान पुलिस ने जुआरियों से बरामद किये नगद 13 लाख 79 हजार रुपए

police

रतलाम ,06 जून(इ खबर टूडे)। आज पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए सागोद रोड स्थित एक काटेज पर चलाए जा रहे जुए के बडे अड्डे पर छापा डलवाया। इस छापे में पुलिस ने 25 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए जुए के अड्डे से साढे बारह लाख रु. नगद भी बरामद किए गए है। इस मामले में डीडीनगर थाना प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुए एसपी श्री लोढा ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया है।

  1. आरीफ पिता युसुफ खान उम्र 45 साल निवासी नाहरपुरा रतलाम
  2. शंकर पिता नंदराममाली उम्र 31 साल निवासी नोगावा जिला धार
  3. राजेश पिता कान्तीलाल खण्डेलवाल उम्र 45 साल निवासी धानमण्डी रतलाम
  4. गोपाल पिता बसन्तीलाल सोनावा जाति तेली उम्र 53 साल निवासी धानण्डी रतलाम
  5. रमीज पिता अनीश खान उम्र 29 साल निवासी मोहननगर गली नं. 4 रतलाम
  6. आशीष पिता मोहनलाल जैन उम्र 41 साल निवासी बजरंगगड़ बदनावर
  7. सहीद पिता मजीद खान उम्र 52 साल निवासी मनावर
  8. मनोज पिता भेरुलाल सिर्वी उम्र 33 साल निवासी बदनावर
  9. अर्जुन पिता बापुसिंह राजपुत उम्र 40 साल निवासी बदनावर 10. मेहश पिता फुलचंद मारु उम्र 33 साल निवासी बरमंडल जिला धार
  10. शाहरुख पिता अब्दुल सत्तार उम्र 30 साल निवासी मोहननगर रतलाम
  11. संदीप पिता परमानंद पाटीदार उम्र 31 साल निवासी बदनावर
  12. दिपक पिता प्रकाश माली उम्र 34 साल निवासी बदनावर
  13. ईश्वर पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 35 साल निवासी वरमण्डल जिला धार साल निवासी बदनावर
  14. जितेन्द्र पात मांगीलाल पाटीदार उम्र 35 17. किशोर पिता वर्दीचंद माली उम्र 47 साल निवासी बदनावर
  15. योगेश पिता अशोक माली उम्र 27 साल निवासी बदनावर
  16. युनुस उर्फ सड्डू पिता युसुफ खान उम्र 48 साल निवासी मोहननगर रतलाम
  17. रमेश पिता दरयावसिंह यादव उम्र 60 साल निवासी जूनी इंदौर
  18. महेन्द्र पिता मांगूसिंह यादव उम्र 43 साल निवासी नागदा
  19. आजाद पिता मुराद फकीर उम्र 42 साल निवासी बडनगर
  20. शादाब पिता मुराबिक अली उम्र 31 साल निवासी दानीगेट उज्जैन 23. मनीष पिता कैलाशचंद्र राठौर उम्र 39 साल निवासी नोगाव धार
  21. शरीफ पिता लालमोहम्मद रंगरेज उम्र 45 साल निवासी मोहननगर रतलाम
  22. जयप्रकाश पिता मिस्रीलाल जांट उम्र 54 साल निवासी बखतगढ़ धार

पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने इ खबरटुडे को बताया कि उन्हे अपने सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि सागोद हरथली रोड के एक काटेज में धडल्ले से जुआ चल रहा है। इसमें सम्बन्धित पुलिस थाने के अधिकारियों की भी मिलीभगत है। सूचना पर एसपी श्री लोढा ने पुलिस लाइन में पदस्थ एक सब इन्स्पेक्टर प्रताप भदौरिया के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम बनाकर उक्त काटेज पर छापा मारने भेजा। पुलिस टीम ने काटेज पर जुआ खेल रहे चौबीस जुआरियों को धर दबोचा। जुए के इस अड्डे से पुलिस ने साढे बारह लाख रु. नगद भी बरामद किए है।

थाना क्षेत्र में बैखौफ चल रहे जुए के अड्डे के लिए डीडी नगर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया को जिम्मेदार मानते हुए एसपी श्री लोढा ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds