December 24, 2024

Murder : डेढ वर्षीय मासूम के साथ मां की गला घोंटकर हत्या,पति दूर खेत में बंधा मिला

IMG-20220524-WA0038

उज्जैन,24मई(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। उज्जैन जिले के बडनगर थाना अंतर्गत जलोदिया गांव के जंगल में बने मकान में बीती रात को महिला संगीता बाई 23 वर्ष और उसके डेढ वर्षीय पुत्र मनोज की रस्सी से गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी गई।महिला का पति घटनास्थल से कुछ मीटर दूर हाथ बंधा पड़ा मिला है।पुलिस ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया है।मामला हत्या का दर्ज किया गया है।पुलिस को महिला के पति पर शंका है।

जिले के बड़नगर तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जलोदिया गांव में सोमवार –मंगलवार दरमियानी रात महिला एवं बच्चे के हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। महिला के पति देवा जी 26 वर्ष ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की रात में 4-5 अज्ञात लोग खेत पर बने मकान में आए और उसे रस्सी से बांध दिया। मेरे बच्चे और पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी। देवाजी रतलाम जिले के तलाई खेड़ा का रहने वाला है और अपनी पत्नी बच्चे के साथ 20 दिन पहले जलोदिया में जमीन मालिक राधेश्याम यादव के खेत पर हाली का काम करने आया था। हाली देवा को जमीन मालिक ने खेत पर बने मकान में एक कमरा रहने के लिए दिया था। पुलिस को इस मामले में शंका है। कि इस हत्याकांड को अंजाम महिला के पति ने ही दिया है दोहरी हत्या के इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।घटनास्थल से करीब 30 मीटर दूरी पर सीसीटीवी केमरा लगा है लेकिन उसमें घटनास्थल पुरी तरह से कवरेज में नहीं आ रहा है।

खेत मालिक के पुत्र ने पुलिस को सूचना दी
पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह जमीन मालिक राधेश्याम का पुत्र कन्हैयालाल खेत पर पहुंचा था।यहां मवेशी घर में सफाई नहीं देख वह हाली के कमरे की और गया तो वहां उसने महिला एवं उसे पुत्र को मरा हुआ देखा।हाली देवाजी उसे कहीं नजर नहीं आने पर उसने परिवार एवं गांव के चौकीदार को इसकी जानकारी दी। सूचना पर बडनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला एवं उसके बच्चे का शव बरामद किया। पुलिस के आसपास तलाश करने पर घटनास्थल के पीछे करीब 20 मीटर दूर देवाजी अर्द्ध बेहोशी की स्थिति में हाथ पीछे की और बंधे हुए घास में मिला।

कमरे की स्थिति सामान्य-एफएसएल
पूर्वान्ह में ही जानकारी लगने पर घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने मुआयना किया। एफएसएल टीम की जांच के लिए पहुंची वैज्ञानिक अधिकारी प्रिती गायकवाड के अनुसार खेत पर बने मकान के कमरे में सभी चीज सामान्य थी।कमरे में कहीं ऐसा साक्ष्य सामने नहीं आया कि वहां चार-पांच लोग रात में आए हों। बच्चे एवं महिला की रस्सी से गला घोटकर हत्या की स्थिति सामने आई है।

-प्रारंभिक जांच में महिला का पति शंका के दायरे में आया है।उसे कोई चोंट नहीं है।उसके हाथ भी संदिग्ध(फांसी के फंदे जैसे) बंधे हुए मिले हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पूरे मामले में पति की कई स्थितियां संदिग्ध आ रही है।

-सत्येन्द्र कुमार शुक्ल,एसएसपी,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds