December 26, 2024

Sakhi One Stop Center/ श्री रूद्र महाकाल सेवा समिति द्वारा किया गया सेवा कार्य /गुमशुदा बालिका को सखी वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचाया

rtm1

रतलाम ,24 नवंबर (इ खबरटुडे)।मंगलवार की रात्रि श्री रूद्र महाकाल सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्य करुणा अभियान जिसके तहत निराश्रित एवं जरूरतमंदों को शीत ऋतु को देखते हुए गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही स्वान हेतु भी यही कार्य क्रियान्वित किया जा रहा है। इस दौरान टीम को एक गुमशुदा बालिका मिली जिसे समिति द्वारा बालिका को सखी वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार 23 नवंबर रात्रि में 10:15 लगभग टीम को एक बालिका मिली जिसकी उम्र लगभग 19 से 20 वर्ष लग रही थी जिसने अपना नाम दीपावली एवं जन्म स्थान आंध्र प्रदेश बताया। जिस की मानसिक स्थिति पूर्ण रूप से ठीक थी किंतु किसी गहरे सदमे के कारण बालिका की स्थिति असामान्य पाई गई।

समिति के सेवाभावी टीम द्वारा 1098 चाइल्ड लाइन पर स्थिति की जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन जिला रतलाम एवं चाइल्डलाइन रेलवे की सहायता एवं महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी डीपीओ रजनीष सिन्हा के निर्देशानुसार एवं सहयोग से समिति द्वारा बालिका को सखी वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचाया गया।

इस दौरान टीम के संदीप कसेरा शिवांगी ठाकुर विशाल सक्सेना जय ठाकुर एवं राहुल रौतेला उपस्थित रहे। संदीप कसेरा ने बताया कि समिति द्वारा चलाए जा रहा करुणा अभियान जिसके तहत यह बालिका हमें सहमी अवस्था में मिली जब उसे चर्चा हुई तब ज्ञात हुआ कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है उक्त स्थिति की जानकारी चाइल्ड लाइन जिला रतलाम में चाइल्ड लाइन रेलवे को दी एवं उनकी सहायता से जीआरपी थाना प्रभारी जी को आवेदन देकर बालिका को सखी वन स्टॉप सेंटर तक ले जाया गया किंतु वह भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा जिन समस्याओं के चलते टीम द्वारा डीपीओ रजनीश सर की सहायता से बच्ची को वन स्टॉप सेंटर में दाखिला मिला। श्री रूद्र महाकाल सेवा समिति आदरणीय डीपीओ सिन्हा सर, चाइल्डलाइन जिला रतलाम दिव्या जी उपाध्याय, चाइल्ड लाइन रेलवे के राहुल चौहान जी का आभार व्यक्त करती है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds