November 22, 2024

chance of rain/सुबह उठे तो बादलों से घिरा था आसमान, मौसम विभाग ने जताई 3 दिन बारिश की संभावना

तलाम,21अप्रैल(इ खबर टुडे)। गर्मी के तपाते हुए मौसम में गुरुवार सुबह अचानक बदलाव दिखा। सुबह लोग उठे तो सूरज की जगह बादलों ने आसमान घेर रखा था। बादलों के आने से बारिश की सुगबुगाहट हो गई।

मौसम विभाग के संभावित बारिश वाले जिलों में रतलाम भी शामिल है और इसी का असर गुरुवार सुबह को जावरा में दिखा। काले बादलों ने आसमान घेरा तो लगा अब बारिश शुरू होगी।

बुधवार को गर्मी से तापमान 43-44 डीग्री तक पहुंच गया था। गर्मी के मारे लोगों के बुरे हाल हैं। ऐसे में यदि बारिश होती है तो लोगों को तापमान कम होने से राहत मिलेगी।

इधर शादियों की सीजन होने से विवाह वालों ने अतिरिक्त व्यवस्था शुरू कर दी। यदि बारिश आती है, तो उससे बचाव के उपाय भी किए जाएंगे। वहीं मौसम विभाग ने 3 दिन बारिश की संभावना जताई हैं।

You may have missed