December 24, 2024

अब गौ तस्करों के अवैध निर्माण पर चला ‘मामा का बुलडोजर’, 3 आरोपियों के मकान जमींदोज

buldojar

मंदसौर,30मई(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में अब गौवंश तस्कर प्रशासन के निशाने पर आ गए हैं। गौ तस्करी करने वाले तीन आरोपियों के मकान पर सोमवार को मंदसौर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया है। इनमे बीते दिनों उज्जैन में जले 13 गौवंशों के मामले के आरोपी रहे मुख्तियार के घर को भी जमींदोज कर दिया गया है। जबकि दो अन्य तस्करों के अवैध निर्माण भी नेस्तनाबूत किए गए हैं।

मुख्तियार के अलावा प्रशासन ने गौ तस्करी के आदतन अपराधी अकबर सोड़ा और साबिर गेडा का शासकीय भूमि पर बना अवैध मकान गिराया है। पुलिस ने बताया की इन दोनों आरोपियों पर गौ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। साथ ही इन दोनों पर धार पुलिस अधीक्षक द्वारा 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की पूरी कार्रवाई के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए मुल्तानपुरा गांव में एसडीएम और तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल तैनात था।

गौ तस्करी का गढ़ है संवेदनशील ग्राम मुल्तानपुरा
बताया जाता है की मंदसौर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मुल्तानपुरा गौ तस्करी का गढ़ है। यहां से आए दिन गौवंश तस्करी हुआ करती है। गांव में रहने वाले कई अपराधी तस्करी के मामले में प्रदेश के विभिन्न थानों में पकड़ाए भी हैं। इलाका बेहद संवेदनशील होने के चलते ही अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान यहां करीब 100 पुलिसकर्मियों के साथ प्रशासन के 50 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds