Mahila Samman Savings Certificate: इस स्कीम में मिल रहा है 7.5% सालाना ब्याज, जाने महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के बारे में पूरी जानकारी
![Mahila Samman Savings Certificate](https://ekhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-14-at-9.22.02-AM-1024x576.jpeg)
Mahila Samman Savings Certificate
Mahila Samman Savings Certificate: This scheme offers 7.5% annual interest.
केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2025 से बंद की जा रही है इस स्कीम में 31 मार्च के बाद आप पैसा नहीं लगा सकते हैं। 1 फरवरी 2023 को पेश हुए बजट में केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी । शुरुआत करते समय इसे 2 साल चलने का निर्णय लिया गया था जो 31 मार्च 2025 को पूरे हो जाएंगे। केंद्र सरकार ने अभी तक इस स्कीम को आगे बढ़ने का कोई भी मैसेज नहीं दिया है।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में कितना मिल रहा है ब्याज
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में 7.5% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम में व्यक्ति कम से कम रुपए 1000 से लेकर अधिक से अधिक 2 लाख रुपए का निवेश कर सकता है इसमें 2 साल के लिए निवेश किया जाता है।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करने के लिए आप डाकघर सहित अधिकृत बैंकों में एमएससी खाता खोल सकते हैं।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में क्या 2 साल से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे
किसी भी प्रकार की खास परिस्थितियों में यह अकाउंट 6 महीने बाद भी आप बंद करवा सकते हैं, अगर आप ऐसा करते हैं तो 7.5 फिसदी ब्याज की जंगह आपको 5.5% ही ब्याज मिलेगा। यह ब्याज व्यक्ति को प्रिंसिपल अमाउंट पर दिया जाएगा ,इसके अलावा आप एक साल बाद 40% निवेश राशि निकाल सकते हैं।
लड़की के नाम पर भी कर सकते हैं इस स्कीम में निवेश
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट सिक्किम के तहत महिला खुद के लिए अकाउंट खुलवा सकती है और इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटी या मामा पिता अपनी गार्जियन के नाम से अकाउंट खुलवाकर निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में नाबालिग लड़की के नाम से अकाउंट खुलवाकर भी आप निवेश कर सकते हैं।
Mssc मैं 50000 रुपए निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी समय पर 58000 मिलेंगे।
Mssc मैं 1 लाख निवेश करने पर मैच्योरिटी टाइम पर 116000 मिलेंगे।
Mssc मैं 2 लाख निवेश करने पर मैच्योरिटी टाइम पर 232000 मिलेंगे।