February 1, 2025

Attempt to Murder : देर रात को पत्रकार बलराम धमान पर चाकू से जानलेवा हमला

murder

रतलाम,22 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले के बडावदा में पत्रकार बलराम धमान पर देर रात को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने वाले इन्दौर के कांग्र्रेस नेता बताए जा रहे है। चाकूबाजी में घायल धमान को उपचार के लिए जावरा के शासकीय चिकित्सालय भेजा गया है।

प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक पत्रकार बलराम धमान अपने एक मित्र के साथ बडावदा पंहुचे थे,जहां शाम को किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ और चार व्यक्तियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। धमान पर हमला करने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। चाकू के हमले से घायल धमान बडावदा पुलिस थाने पंहुचे,जहां से उन्हे उपचार के लिए जावरा शासकीय चिकित्सालय भेजा गया है।

हमले में घायल पत्रकार धमान ने इ खबरटुडे को मोबाइल पर बताया कि यह हमला बडावदा कांग्र्रेस के मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम चौहान ने करवाया है। धमान का कहना है कि यह विवाद कांग्र्रेस नेता के पैट्रोल पंप पर ही हुआ है। हमला करने वाले चार लोग थे,जोकि इन्दौर के है और कांग्र्रेस से जुडे हुए है। थाना प्रभारी मनोज जादौन ने बताया कि झगडे में घायल धमान थाने पंहुचे थे,उन्हे मेडीकल के लिए जावरा चिकित्सालय भेजा गया है। हमला करने वाले अपना चार पहिया वाहन पैट्रोल पंप पर छोड कर भाग गए है। अब तक थाने पर नहीं आए है। मेडीकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed