January 23, 2025

लाभ पंचमी पर संपन्न हुआ कालिका माता का अन्नकूट,15 हज़ार भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की

kalika

रतलाम,29अक्टूबर(इ खबर टुडे)। आज दिनांक 29 अक्टूबर 2022 शनिवार को लाभ पंचमी के अवसर पर श्री कालिका माता मंदिर पर विशाल महा अन्नकुट का आयोजन किया गया ।रतलाम की महारानी श्री कालिका माता जी का अन्नकूट का आयोजन आयोजन हुआ ।

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माता जी का अन्नकूट जो पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से किया जा रहा है। इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से किया गया। सेवा मंडल के दिनेश वाघेला ने बताया इस बार आयोजन को सुंदर रूप देते हुए पूरे मंदिर गर्भ गृह को सुंदर ताजे फूलों से सजाया गया व माताजी के सम्मुख 56 व्यंजनों के हाल सजाये दोपहर 1:00 आरती का आयोजन किया गया ।

जिसमें हमारे मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, पार्षद श्रीमती निशा सोमानी द्वारा आरती की गई। आज के आयोजन में श्री कालिका माता सेवा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी इस कार्य में उपस्थित रहकर इस आयोजन को सफल बनाया।

इसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष राजाराम मोतियानी,पूरणमल अग्रवाल,पुरुषोत्तम भट्ट, सत्यनारायण कसेरा, मनीष धान मंडी, राधावल्लभ पुरोहित,गणपत शर्मा ,राजेंद्र शर्मा, हरीश बिंदल, पूरण चौथयानी, बाबू सिंह देवड़ा का कार्य सराहनीय रहा ।

आज इस अन्नकूट में पधारे माताजी के भक्त शाम 5:00 बजे तक लगभग 15000 भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस महा अन्नकूट को बनाने में जगदीश पुरोहित की टीम का कार्य सराहनीय रहा । रात 8:00 बजे तक प्रसाद वितरण का कार्य किया जावेगा। यह जानकारी कालिका माता ट्रस्ट के दिनेश वाघेला ने दी।

You may have missed