Mega Job Fare : बेरोजगार युवको को नौकरी मिलने का मौका,रतलाम में 11 अक्टूबर को मेगा जॉब फेयर का आयोजन
रतलाम 10 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पर 11 अक्टूबर को मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। जाब फेयर में मुख्य अतिथि के रुप में शहर विधायक चेतन्य काश्यप दोपहर 1.30 बजे आफर लेटर वितरण करेंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भी उपस्थित रहेंगे। जाब फेयर में कम से कम 8 हजार रुपये प्रति माह का जाब मिलेगा। कुछ संस्थानों द्वारा वार्षिक 8 लाख रुपए पैकेज पर भी प्लेसमेंट किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न प्रायवेट कम्पनियों तथा संस्थानों द्वारा योग्यता अनुसार 11 हजार, 13 हजार, 15 हजार, 18 हजार, 20 हजार, 35 हजार, ढाई लाख जैसे सैलेरी पैकेज भी आफर किए जायेंगे।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मेगा जॉब फेयर के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियो, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। मेगा जॉब फेयर में जो कंपनियां हिस्सा लेंगी उनमें मदरसन सुमी, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, कृषि धन बायो केयर, पारस ग्राइंडिंग, प्रथम एयरटेल बैंक, पीएनबी, नेक्सा, जे.के. बायो एग्रीकल्चर, नवशक्ति बायो क्रॉप केयर, मेटल पावर इंजीनियरिंग, टाइगर सिक्योरिटी, पटेल मोटर्स, जी.आर. इंडस्ट्रीज, कॉसमॉस मैनपॉवर, इप्का लेबोरेटरीज, एल.आई.सी., एस.बी. इंटरप्राइजेस, चंद्रा मोटर्स, मोहन फूड, जस्ट डायल, एनआईआईटी तथा एचडीएफसी बैंक सम्मिलित है।
जॉब फेयर में कंपनियों द्वारा हेल्पर, मैकेनिक, मैनेजर, सेल्स मार्केटिंग से लेकर बैंकर्स तक के जॉब आफर किए जाएंगे। इच्छुक युवा अपने योग्यता प्रमाण पत्र, अंकसूची तथा आधार कार्ड लेकर 11 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में उपस्थित हो सकते हैं।