पंजाब नेशनल बैंक की इस योजना में 10 हजार मासिक निवेश पर मिलेगा 1689879 रुपए का रिटर्न, समझे पूरा गणित

Punjab NATIONAL BANK RD SCHEME : पंजाब नेशनल देश का सबसे पुराना और विश्वसनीय बैंक है हर गरीब व्यक्ति से लेकर अमीर व्यक्ति का सेविंग खाता पंजाब नेशनल बैंक में मिल जाएगा पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए हर महीने निवेश की स्कीम चला रहा है जिसमें ग्राहकों को हर महीने निश्चित राशि जमा करनी होती है यह राशि 500,1000,5 हजार ,10 हजार हो सकती है पंजाब नेशनल बैंक की RD पर ब्याज दर 6.5 % है पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहक अपना निवेश करना पसंद करते है आजकल निवेश के बहुत सारे तरीके है जिसमें फिक्स्ड डिपॉजिट,RD, सीप,म्यूचुअल फंड , इंश्योरेन्स में निवेशक अपना निवेश करते है। फिक्स्ड डिपॉजिट और RD स्कीम में ग्राहक अपना निवेश किया गया पैसा अपनी मर्जी से निकाल सकते है। RD में निवेश किया गया पैसा सुरक्षित होता है। पंजाब नेशनल बैंक की RD स्कीम आपके सपनो को साकार करने का अच्छा विकल्प होता है पंजाब नेशनल बैंक में छोटा निवेश करके बड़ा रिटर्न पा सकते है पंजाब नेशनल बैंक की Rd स्कीम पैसा सुरक्षित होने के साथ साथ मोटा पैसा कमा सकते है छोटा निवेश बड़ा रिटर्न पाने के लिए निवेशक पंजाब नेशनल बैंक की इस योजना में निवेश करते है।
पंजाब नेशनल बैंक की Rd स्कीम
पंजाब नेशनल बैंक की Rd स्कीम हर महीने निवेश का अच्छा विकल्प है जिसमे ग्राहक 100 से लेकर अपनी मर्जी के अनुसार हर माह निवेश कर सकते है यह निवेश की राशि 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए कर सकते है। Rd स्कीम में इस समय पंजाब नेशनल बैंक में 6.5% ब्याज मिल रहा है। Rd स्कीम हर महीने आय वाले लोगो के लिए निवेश करने का बहुत ही अच्छा तरीका है इस योजना में हर महीने 1000,2000,5000 ओर 10 हजार निवेश करके मोटी पूंजी जमा कर सकते है।
1000 मासिक निवेश 3 साल बाद कितना रिटर्न मिलेगा
पंजाब नेशनल बैंक में रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 1000 मासिक निवेश करने पर 3 साल बाद ग्राहक को 39824 रुपए रिटर्न के तौर पर मिल जायेगे इस दौरान निवेशक हर महीने 1000 के हिसाब से 36000 रुपए जमा करता है जिस पर 3834 रुपए ब्याज मिल जाएगा इस तरह रिटर्न के तौर पर ग्राहक को 39824 रुपए मिल जाएगा।
2 हजार रुपए मासिक निवेश पर 3 साल बाद कितना रिटर्न
पंजाब नेशनल बैंक की RD स्कीम में हर महीने 2 हजार रुपए 3 साल के लिए निवेश करने पर 79648 रुपए रिटर्न के तौर पर निवेशक को मिल जाएगा इस दौरान ग्राहक 3 साल में 72000 जमा करता है और बैंक इस जमा राशि पर 7648 रुपए ब्याज देता है इस दौरान 3 साल बाद निवेशक को 79648 रुपए रिटर्न मिल जाएगा।
3000 रुपए मासिक निवेश करने पर 3 साल बाद रिटर्न
पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहक को 3 हजार रुपए मासिक निवेश करने 3 साल बाद 119473 रुपए रिटर्न के तौर पर मिल जायेगे इस योजना में ग्राहक 36 महीने में 108000 रुपए जमा करता है और ग्राहक को 11473 रूपए ब्याज के रूप में मिल जाएगा इस योजना में निवेश किया पर 119473 रुपए रिटर्न ग्राहक को मिल जाता है।
5 हजार रुपए 10 साल निवेश करने पर कितना रिटर्न
पंजाब नेशनल बैंक की इस RD स्कीम में निवेशक 5 हजार हर महीने जमा करने पर 10 साल बाद 844939 रुपए रिटर्न के तौर पर मिल जाएगा इस दौरान निवेशक 10 साल 600000 रुपए निवेश करता है और इस जमा राशि पर बैंक 244939 रुपए ब्याज देता है इस प्रकार 5000 हजार रुपए हर महीने निवेश करने पर 844939 रुपए रिटर्न मिल जाएगा।
10 हजार मासिक निवेश पर रिटर्न
पंजाब नेशनल बैंक में RD स्कीम पर बहुत अच्छा रिटर्न मिल रहा है हर महीने 10 हजार के निवेश पर ग्राहकों को 1689879 रुपए रिटर्न मिलेगा इस दौरान ग्राहक 10 हजार मासिक निवेश 10 साल के लिए करता है तो ग्राहक को 12 लाख निवेश करने होते है जिसमें ग्राहक को 489879 रुपए ब्याज के रूप में मिल जाते है पंजाब नेशनल बैंक की यह योजना ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छी योजना है।