January 23, 2025

Review Meeting : ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में जिप सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े के तीखे तेवर,तीन पीसीओ की वेतन वृद्धि रोकी,उपयंत्रियो का वेतन काटा

logoNEW

रतलाम 29 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े ने गत दिवस ग्रामीण विकास विभाग में संचालित जिले भर के कार्यों की विस्तृत समीक्षा एक बैठक में की। समीक्षा के दौरान सीईओ ने पाया कि मनरेगा में श्रमिक नियोजन संख्या की प्रगति बहुत कम है, इससे योजना की भावना के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है। जिले में सक्रिय श्रमिकों के विरुद्ध मात्र 2 प्रतिशत श्रमिक ही योजना में नियोजित किए गए हैं। इस पर सीईओ द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने प्रत्येक ऐसे उपयंत्री का 15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए जिसका श्रमिक नियोजन जिले के औसत से कम है। आगामी 15 दिवस में कार्य पूर्णता प्रगति सुधारने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर पुष्कर धरोहर में प्रगतिरत निर्माण कार्यों को 15 नवंबर तक पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित की गई। बैठक में अनुपस्थित रहने पर पांच उपयंत्रियों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।

स्वच्छ भारत मिशन में चिन्हित व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण आगामी माह दिसंबर तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। सामुदायिक स्वच्छता के अपूर्ण कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की गई। सभी कार्य 10 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए अन्यथा की दशा में संबंधित उपयंत्री पर बगैर सूचना के कार्रवाई की जाएगी। ओडीएफ प्लस गांव की जारी माह में परिलक्षित प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया। समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कई सारे हितग्राहियों को दूसरी तथा तीसरी किस्त प्राप्त नहीं हुई है, इस कारण उनके मकान अधूरे हैं। लापरवाही करने वाले 3 पीसीओ की दो वेतन वृद्धि रोकी जाएगी। 1 सप्ताह में हितग्राहियों को राशि जारी करने के लिए निर्देशित किया गया।

रतलाम जिले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा ग्राम पंचायतों में नल जल कर वसूली का कार्य किया जा रहा है। समीक्षा में सीईओ श्रीमती भिड़े ने समूहों तथा ग्राम पंचायतों के अनुबंधों का निष्पादन 3 कार्य दिवसों में करने के निर्देश दिए। आगामी 1 नवंबर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले आयोजनों पर चर्चा की गई। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी गांवों में 3 नवंबर को वृहद स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। महत्वपूर्ण स्थलों पर 67 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। 6 नवंबर को जल संरक्षण के संबंध में अमृत सरोवरों पुष्पक धरोहर पर जल संगोष्ठी या तथा जल यात्राएं आयोजित की जाएंगी।

शासन की महत्वकांक्षी आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान की समीक्षा के दौरान सीईओ श्रीमती भिड़े द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत प्रत्येक दिवस कम से कम 20 आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएगी। बैठक में जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे उनको निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में स्वच्छता जल एवं संपत्ति कर की वसूली करके ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टि करें, यह सुनिश्चित करना होगा।

You may have missed