रतलाम / आबकारी विभाग द्वारा सात हज़ार से अधिक की अवैध शराब जब्त
रतलाम,08 अप्रैल(खबर टुडे)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिला कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सघन तलाशी की जा रही है।
अभियान में तलाशी के दौरान 07 अप्रैल को वृत्त प्रभारी परगना, वंदना अग्रवाल द्वारा ग्राम नलकुई में अंतरसिंह तथा जालमसिंह के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 40 पाव देशी मदिरा, 30 बीयर केन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 7 हजार 700 रुपए है। उक्त कार्यवाही मे आबकारी आरक्षक संतोष नेका, भावना खोड़े, नगर सैनिक चेतराम तथा बद्रीलाल की सक्रिय भूमिका रही।