May 10, 2024

रतलाम / कलेक्टर राजेश बाथम ने किया समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी तथा भंडारण का निरीक्षण, चेक पोस्ट पर टीमें सतर्कता एवं सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश

रतलाम,08अप्रैल(इ खबर टुडे)। कलेक्टर राजेश बाथम ने सोमवार को जिले के जावरा तथा आलोट क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर किए जा रहे गेहूं खरीदी तथा वेयरहाउस में भंडारण का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई भी थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम हसनपालिया खरीदी केंद्र के अंतर्गत बड़ायला चौरासी भंडारण केंद्र, ग्राम माताजी बडायला के अंतर्गत जावरा स्थित वेयरहाउस में भंडारण केंद्र तथा आलोट क्षेत्र के खरीदी केंद्र मकनपुरा के ताल स्थित भंडारण केंद्र पहुंचकर भंडारण व्यवस्था का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अनाज का नुकसान नहीं हो, भंडारण में समस्त व्यवस्था शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित की जाए, उठाव शीघ्र हो, भंडारण के लिए पर्याप्त जगह बनी रहे, बारदान की पूर्ण उपलब्धता हो। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी निर्देशित किया। इस दौरान जावरा एसडीम श्रीमती राधा महंत, आलोट एसडीएम सुनील जायसवाल भी उपस्थित रहे।

चेक पोस्ट पर टीमें सतर्कता एवं सक्रियता के साथ कार्य करें
भ्रमण के दौरान लोकसभा निर्वाचन की दृष्टि से कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा जिले के आलोट जनपद पंचायत क्षेत्र के राजस्थान सीमा से लगे हुए बॉर्डर क्षेत्र में बनाए गए चेक पोस्ट निरीक्षण किया गया।

इस दौरान कलेक्टर श्री बाथम, पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा तथा अन्य अधिकारी नागेश्वर फंटा तथा पंथवारिया फंटा पहुंचे, वहां फ्लाइंग स्क्वाड तथा स्थैतिक निगरानी दलों के लिए बनाए गए चेकिंग पॉइंट चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। मौजूद पुलिसकर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों से चर्चा की गई। बॉर्डर पर अवैध गतिविधियों, शराब की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि चेक पोस्ट पर चौबीस घंटे की तैनाती में स्थेतिक निगरानी दल सतर्कता एवं सक्रियता के साथ कार्य करें। कलेक्टर ने दोनों चेक पोस्ट पर प्रकाश, पेयजल, सीसीटीवी इत्यादि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
अपने दौरे में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने जावरा के भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय मैं बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कवरेज, सुरक्षा सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी तथा अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जायजा लेकर एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए। जावरा के इस परिसर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा तथा आलोट के मतदान कार्मिकों को मतदान हेतु सामग्री प्रदान की जाएगी। इस सामग्री वितरण की सुनियोजित व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर द्वारा पार्किंग व्यवस्था, टेबुलेशन स्टाफ की बैठक व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए। जावरा एसडीएम तथा तहसीलदार उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds