suicide : भोपाल में पति पत्नी ने दो बच्चों सहित की आत्महत्या, कर्ज से परेशान होकर लगाई फांसी
भोपाल,13जुलाई(इ खबर टुडे)। शहर के रातीबड़ थाना इलाके में एक परिवार द्वारा सामूहिक खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना शिव विहार कालोनी की है, जहां रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा (38) ने अपनी पत्नी रितु (35) और बेटा ऋतुराज(9) और ऋषिराज (3) के साथ खुदकुशी कर ली।
दरअसल, भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके में पति पत्नी ने अपने दो बच्चों समेत आत्महत्या कर ली। घर के एक कमरे में दंपती के शव फंदे पर लटके मिले। वहीं बच्चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज से परेशान होने का जिक्र है। फांसी लगाने से पहले दंपती ने सुसाइड नोट को रिश्तेदारों के मोबाइल पर वाट्सएप, टेलीग्राम एप के जरिए भेजा था, जिसमें कर्ज की वजह से जान देने की बात लिखी गई है। फिलहाल पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
इस मामले में फोन हैक कर ब्लैकमेलिंग की बात भी सामने आ रही है। पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें घर के बाकी सदस्यों से इस कृत्य के लिए माफी मांगी गई है और लिखा है कि शायद हमारे जाने के बाद सब अच्छा हो जाएगा। साथ ही निवेदन किया गया है कि हमारे जाने के बाद मेरे परिवार वालों को लोन के लिए परेशान न किया जाए। रिश्तेदारों या सहकर्मियों को भी परेशान न किए जाने का जिक्र है। साथ ही सुसाइड नोट में सभी का एक साथ सामूहिक दाह संस्कार करने और पोस्टमार्टम न किए जाने की भी इच्छा व्यक्त की गई है।