mainकारोबार

vivo t4x 5g:वीवो टी4 एक्स 5जी लॉन्च, 14 हजार से भी कम में मिलेगा

Vivo T4X 5G: Vivo T4X 5G launched, will be available for less than 14 thousand.

Vivo T4X 5G:वीवो टी4 एक्स 5जी मोबाइल फोन कंपनी ने लॉन्च किया है। इस स्पार्टफोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 7300 प्रोसेसर, 50 एमपी प्राइमरी कैमरा और 6500 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इस बैटरी के लिए 44डब्ल्यू चार्जिंग स्पोर्ट भी दिया गया है। वीवो टी4 एक्स 5जी को लेकर दावा किया गया है कि इसने एनटीयूटीयू में 728,000 पॉइंट से ज्यादा स्कोर किया है। वीवो टी4 एक्स 5जी की कीमत भारत में बेस मॉडल के लिए 13,999 से शुरू हुई है। ये तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन्स में आता है। पिछले महीने वीवो ने भारत में अपने मिड-रेंज प्रीमियम वीवो वी50 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसे स्मार्ट एआई फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर के साथ कंपनी ने पश किया है। इसमें 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी 90 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोन रोज रेड, टाइटेनियम, ग्रे और स्टे्र नाइट कलर वेरिएंड में लॉन्च हुआ है।
Vivo T4X 5G:वैरिएंट कीमत
Vivo T4X 5G 6+128 जीबी-13,999 रुपये
Vivo T4X 5G 8+128 जीबी- 14,999 रुपये
Vivo T4X 5G 8+256 जीबी 16,999 रुपये
Vivo T4X 5G:वीवो टी4 एक्स 5जी एक प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है और इसमें आईपी 64 रेटिंग भी दी गई है, जो डस्ट और वाटर से प्रोटेक्शन देती है। स्मार्टफोन में 6.72-इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है, जो 120 एचजैड तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

ये डिस्प्ले 1050 एनआईटीएस की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसके अलावा, टी4& 5जी में मीडियाटेक डिमेनसिटी 7300 चिपसेट है, जिसे तीन स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ पेयर किया गया है। ये ऑप्शन्स- 6जीबी +128जीबी, 8जीबी+128 जीबी और 8जीबी+256जीबी हैं।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये डिवाइस एंड्रोयड15 बेस्ड फनटच ओएस 15 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में वीवो टी4& 5जी एक डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस सेटअप में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6,500एमएएच की एक काफी बड़ी बैटरी है, जो 44-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा वाई फाई 6, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, अल्ट्रा-गेम मोड, 4डी गेम वाइब्रेशन, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, वेट-हैंड और ग्रीसी-हैंड टच सपोर्ट।

Back to top button