mainकारोबार

एयरटेल यूजर्स के खिए खुशखबरी–365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, असमिति कॉल के साथ पूरा मिलेगा डाटा

Airtel plan

Internet Data News:एयरटेल यूजर्स के लिए खुशखबरी है। उनको कंपनी अब 365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान देगी। इसमें लंबी वैलिडिटी वाले तीन रिचार्ज प्लान हैं। इनमें से एक प्लान केवल वॉइस के लिए है यानी इसमें डेटा नहीं मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी का पास 365 दिन वाला एक ऐसा प्लान है, जिसमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का भी लाभ मिलता है। एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जिसके पास 38 करोड़ से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी की लंबी वैलिडिटी वाले प्लान में यूजर्स को एक साल तक फोन रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


एयरटेल कंपनी के 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 3,599 रुपये का है। इसमें यूजर्स को मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान के साथ फ्री नेशनल रोमिंग भी ऑफर करती है।

इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ-साथ 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के पास 3,999 रुपये वाला एक रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाएगी। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के साथ-साथ ज्यादा डेटा और जीओ हॉट स्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाएगा।


वहीं यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जाएगा। यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है और इसमें डेली 2.5 जीबी हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है। एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में भी 5जी स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है।

Back to top button