mainकारोबार

नए वित्तीय वर्ष में बदलेंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान ले क्या-क्या होने जा रहा है नियमों में बदलाव

Credit card rules will change in the new financial year, know what changes are going to happen in the regulations.

new rules:नए वित्तीय वर्ष एक अप्रैल से क्रेडिट कार्ड के नियम बदलने जा रह हैं। क्रेडिट कार्ड पर पहले जितना फायदा नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं क्रेडिट कार्ड के सालाना शुल्क पर भी बड़ा फैसला लिया गया है। आईडीएफसी फस्र्ट बैंक ने अपने क्लब विस्तारा आईडीएफसी फस्र्ट क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को सूचित किया है कि 31 मार्च 2025 को माइल स्टोन लाभ बंद कर दिए जाएंगे। यानि एक अप्रैल से इसका फायदा नहीं मिलेगा।

ग्राहक 31 मार्च 2026 तक rewards पॉइंट अर्जित कर सकते हैं, जब कार्ड पूरी तरह से बंद हो जाएगा। क्लब विस्तारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड अब इकोनॉमी टिकट वाउचर नहीं देगा और 1.25 लाख रुपये, 2.5 लाख रुपये और पांच लाख रुपये सालाना खर्च पर माइलस्टोन लाभ बंद कर दिए जाएंगे। क्लब विस्तारा एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड अपने प्रीमियम इकोनॉमी टिकट वाउचर भी खो देगा। बेस कार्ड के लिए रिन्यूअल शुल्क 1,499 रुपये होगा, जबकि प्राइम कार्ड पर 2,999 रुपये का रिन्युअल शुल्क लगेगा। हालांकि शुल्क माफी का ऑप्शन उपलब्ध होगा

माफ होगा सालाना शुल्क
एक प्रीमियम इकोनॉमी टिकट और एक वन-क्लास अपग्रेड वाउचर सहित कॉम्प्लीमेंट्री वाउचर भी बंद कर दिए जाएंगे। क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप अब उपलब्ध नहीं होगी और प्रीमियम इकोनॉमी टिकटों के लिए माइलस्टोन वाउचर अब जारी नहीं किए जाएंगे। ग्राहक 31 मार्च 2026 तक महाराजा पॉइंट अर्जित करना जारी रख सकते हैं। जब कार्ड पूरी तरह से बंद हो जाएगा। 31 मार्च, 2025 के बाद अपने कार्ड को रिन्यू करने वालों के लिए सालाना शुल्क एक साल के लिए माफ कर दिया जाएगा।

Back to top button