yellow alert/रतलाम,इंदौर,उज्जैन समेत दस जिलों में भारी बारिश के आसार,यलो अलर्ट जारी
भोपाल,06 सितंबर(इ खबर टुडे )। प्रदेश के अनेक इलाकों में मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से मध्य प्रदेश को पर्याप्त नमी मिल रही है। इसके अलावा मानसून ट्रफ भी सीधी से होकर गुजर रहा है। इससे प्रदेश के कई जिलों में बौछारें पड़ रही हैं।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आज से बारिश की गतिविधियों में और तेजी आने लगेगी। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बौछारें पड़ीं। इसके अलावा जबलपुर, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, शहडोल, सागर, होशंगाबाद, इंदौर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई।
बारिश का यह सिलसिला अगले दो-तीन दिन तक यूं ही जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में विदिशा, खरगोन, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास एवं सागर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में तथा सागर एवं दमोह जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।