January 24, 2025

सेडमैप तथा सूक्ष्म लघु मध्यम मध्यम मंत्रालय द्वारा रतलाम के शिक्षित युवाओं हेतु निशुल्क प्रशिक्षण 5 जनवरी से

online

रतलाम,01 जनवरी(इ खबर टुडे)।उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश सेडमैप तथा सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के प्रायोजन में रतलाम जिले के शिक्षित युवाओं हेतु 6 सप्ताह का निशुल्क प्रशिक्षण आगामी 5 जनवरी से रतलाम में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर, डिजिटल मार्केटिंग एवं फूड प्रोसेसिंग ट्रेड में युवक युवतियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। निर्धारित योग्यता कक्षा आठवीं उत्तीर्ण तथा आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।

जिला समन्वयक सेडमैप विजय चोरे ने बताया कि प्रशिक्षण में 5 सप्ताह का व्यवहारिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तथा एक सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण सम्मिलित है। जिसमें विभिन्न उद्योगों की जानकारी एवं चयन में सहायता, सफल उद्यमी तथा व्यक्तित्व विकास, सफल उद्यमी के गुण की जानकारी, संप्रेषण कला, कौशल, मार्केट सर्वे की तकनीक तथा फील्ड मार्केट, सर्वे प्रोजेक्ट, रिपोर्ट बनाने का मार्गदर्शन, शासकीय योजनाओं एवं वित्तीय सहायता संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

इसमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्वरोजगार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन आदि तथा जिले में स्थापित किए जा सकने वाले उद्योगों की जानकारी, ऋण प्रकरण तैयार करने में सहायता, संपूर्ण प्रबंधन सम्मिलित किया गया है। जैसे- मार्केटिंग, सेल्स, एकाउंट्स, वित्त, टैक्सेशन आदि के बारे में भी मार्गदर्शन दिया जाएगा

प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उद्योग स्थापना एवं स्वरोजगार में आत्मनिर्भर बनाना है जिससे कि वह अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके। प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक ट्रेड में 30-30 स्थान निश्चित है।

आवेदन प्राप्ति तथा जमा करने के लिए उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश सेडमैप के जिला समन्वयक के मोबाइल नंबर-9827214711 पर संपर्क किया जा सकता है अथवा जिला व्यापार उद्योग केंद्र रतलाम से कार्यालय समय में संपर्क करके जानकारी एवं निर्धारित आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ अंतिम तिथि आगामी 2 जनवरी के पूर्व आवेदन जमा कर सकते हैं।

You may have missed