December 23, 2024

सावन के प्रत्येक सोमवार को रतलाम से निकलेगी नि:शुल्क महाकालेश्वर यात्रा – रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार निकालेगा यात्रा – यात्रा का पंजीयन शुरू, श्रद्धालुओं को बसों से ले जाया जाएगा

thumbnail

रतलाम,15 जून(इ खबर टुडे)। रतलाम जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा सावन माह के प्रत्येक सोमवार को शहरवासियों के लिए महाकालेश्वर यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। बाबा महाकाल की प्रे्ररणा से यात्रा का उद्देश्य मावन कल्याण, कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों की आत्म शांति, देश-प्रदेश में अमन चैन, जिले में अच्छी बारिश हो ताकि किसानों की अच्छी फसल हो साथ ही युवाओं को रोजगार मिले इस उद्देश्य के साथ यह यात्रा निकाली जा रही है। प्रथम यात्रा सावन के पहले सोमवार 3 जुलाई गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ होगी।

उक्त जानकारी रतलाम जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ ने गुरुवार को यात्रा पंजीयन कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। इस दौरान यात्रा पंजीयन फार्म का विमोचन भी किया गया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा सर्वधर्म समाज के लिए निकाली जा रही है। यात्रा के पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। जिनका पंजीयन पहले होगा उन्हें यात्रा में पहले लाभ मिलेगा। महाकालेश्वर यात्रा का पंजीयन शास्त्री नगर मुख्य रोड स्थित कार्यालय पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपराह्ंत 4 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 20 जून से शहर के प्रत्येक वार्ड में पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के लिए वार्डो में वार्ड प्रभारी एवं उपझोन प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड के मंदिर में पंजीयन किया जाएगा। श्रद्धालुओं को बस द्वारा उज्जैन ले जाया जाएगा। महाकालेश्वर यात्रा पंजीयन फार्म के विमोचन के दौरान प्रकाश प्रभु राठौड़, गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक विवेकानंद चौधरी, शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय, मदनमोहन साहू, संगीता राठौड़, डॉली साहू, अजय राठौड़, जितेंद्र ठन्ना ने किया।
यात्रा एक दिवसीय रहेगी।

प्रकाश प्रभु राठौड़ ने बताया कि यात्री केवल एक बार ही यात्रा का लाभ ले सकेंगे। यात्रा केवल एक दिवसीय रहेगी। प्रत्येक सावन सोमवार को यात्रा प्रात: 7 बजे राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से प्रस्थान करेगी। उसी दिन रात्रि 8 बजे उज्जैन से रतलाम के लिए प्रस्थान होगा। यात्रा में आहार, फरियाली खिचड़ी, फल शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था रहेगी। यात्रा में स्वास्थ्य सुविधा चिकित्सक टीम के साथ उपलब्ध रहेगी। यात्रियों को पंजीयन फार्म के साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की फोटोकॉपी एवं पासपोर्ट साइज के 2 फोटो संलग्न करना होंगे। पूर्व में किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो तो उसे भी पंजीयन फार्म में उल्लेख करना होगा। यात्रा का उद्देश्य बाबा महाकाल के दर्शन कर मनुष्य में देवत्व का उदय करना है। प्रभु राठौड़ ने बताया कि वार्ड स्तर पर पंजीयन में जो भी क्षेत्रवासी श्रद्धालू इस धार्मिक कार्य के लिए समयदान का सहयोग कर सकता है वह उनसे एवं पंजीयन कार्यालय पर संपर्क कर अपना नाम लिखा सकता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds