loan sharking racket : सूदखोर दीपक टांक के खिलाफ सैलाना पुलिस थाने पर भी चार प्रकरण दर्ज,चार फरियादियों से वसूले लाखों रुपए (देखिए लाइव विडीयो)
रतलाम,29 मार्च (इ खबरटुडे)। शहर के चर्चित सूदखोर दीपू उर्फ दीपक टांक की सूदखोरी के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया अभियान अब जोर पकडने लगा है। पुलिस की अपील पर दीपू टांक की सूदखोरी से परेशान लोग सामने आने लगे है। सैलाना में चार नए फरियादी सामने आए है,जिनसे दीपू टांक ने लाखों रु. की वसूली की। सैलाना पुलिस ने आरोपी दीपू टांक के खिलाफ चार आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि वे सूदखोरी से परेशान है,तो पुलिस को इसकी शिकायत करेंं।
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैलाना निवासी मो. असलम पिता नूर असलम ने पुलिस को बताया कि उसने अपने व्यवसाय की आïवश्यकता के चलते दीपू टांक से तीस लाख रु. का कर्जा लिया था,जिस पर दापू टांक ने 10 लाख रु. तो ब्याज के पहले ही वसूल लिए। दीपू टांक ने फरियादी मो. असलम का पेन कार्ड आधार कार्ड,दो बीघा जमीन का पावती,प्रामेसरी नोट और छ: ब्लैैंक चैक अपने कब्जे में ले रखे है और उसने डरा धमका कर फरियादी से 50 लाख रु. का एग्र्रीमेन्ट भी लिखवा लिया है।
इसी तरह अजय पिता गोविन्द कुमावत नि.सैलाना से दीपू टांक ने साढे सौलह लाख के कर्जे के बदले 4 लाख का ब्याज पहले काटा। अजय का पेन कार्ड,आधार कार्ड,प्रामेसरी नोट और 9 ब्लैैंक चैक के अलावा उसने दस बीघा जमीन की पावती भी कब्जे में ले रखी थी।इस जमीन पर क्रेशर प्लान्ट भी लगा हुआ है। आरोपी दीपू टांक ने अजय को डरा धमका कर साढे सौलह लाक के कर्जे के बदले 40 लाख का एग्र्रीमेन्ट लिखवा लिया है।
इसी प्रकार बोदीना निवासी सत्यनारायण पाटीदार और अडवानिया निवासी मुकेश पाटीदार ने आरोपी से 1 लाख 22 हजार का कर्जा लिया था। दस प्रतिशत मासिक ब्याज दर से फरियादी उसे अब तक दो लाख 20 हजार रु. लौटा चुके है,इसके बाद भी आरोपी ने प्रामेसरी नोट और ब्लैैंक चैक कब्जे में रखे है।
उक्त चारों फरियादियों की रिपोर्ट पर सैलाना पुलिस ने आरोपी दीपू टांक और उसके तीन साथियों राहूल टांक,आकाश टांक और सुरेश चौधरी के खिलाफ भादवि की धारा विभिन्न धाराओं और म.प्र.ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहल चार अलग अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है। उल्लेखनीय है कि आरोपी दीपू टांक के खिलाफ पुलिस विभिन्न आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के साथ साथ उसके विरुद्ध रासुका की कार्यवाही भी कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्होने भी ऐसे किसी सूदखोर से कर्जा लिया हो जो उन्हे परेशान कर रहा हो,तो निर्भय होकर पुलिस को उसकी शिकायत करें। शिकायतकर्ता का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। लोगों को सूदखोरों के खिलाफ जागरुक करने के लिए पुलिस द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से भी सन्देश दिया जा रहा है।