Exposed : ईदगाह रोड पर गौवंश काट कर फेंकने के मामले में चार आरोपी नामजद,तलाश जोरों पर
रतलाम,16 मई (इ खबरटुडे)। रविवार को ईदगाह क्षेत्र में सांप्रदायिक विद्वेष भडकाने के लिए गौवंश को काट कर उसके अवशेष भेरु जी के मन्दिर तथा अन्य स्थानों पर फेंकने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को नामजद कर लिया है। इन आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर इनकी तलाश प्रारंभ कर दी गई है। इनमें से दो आरोपियों के घरों पर रविवार को ही बुलडोजर चला दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि रविवार सुबग ईदगाह ईलाके में एक भेरु जी के मन्दिर और कुछ अन्य स्थानों पर कटे हुए गौवंश के अवशेष पाए गए थे। इसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया था और बजरंग दल व हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया था। हिन्दूवादी नेताओं ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था कि आरोपियों को जल्दी से जल्दी तलाश कर उन्हे दण्डित किया जाए। साथ ही शहर में अवैध रुप से बिना लायसेंस चलाई जा रही मटन दुकानों को बन्द किया जाए।
इसके बाद पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले दो और बाद में कुल चार आरोपियों की इस मामले में संलिप्तता होने की बात कही थी। इनमें से दो आरोपियों के घरों को रविवार को ही बुलडोजर की मदद से ढहा दिया गया था।
पुलिस ने गौवंश हत्या के मामले में गौशाला रोड निवासी राकेश पिता सुरेश यादव की रिपोर्ट पर आसिफ पिता शौकत कुरैशी नि.मोमिनपुरा,मुबारिक पिता गफ्फूर कुरैशी नि.शैरानी पुरा,सिद्धिक पिता एहमद और सोहेल उर्फ शोएब पिता एहदम कुरैशी दोनो निवासी फकीर मोहल्ला नयापुरा के विरुद्ध गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और आईपीसी की धारा 295 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।