October 9, 2024

गर्मी शुरू होते ही खाद्य विभाग लस्सी और सॉफ ड्रिंक से जुड़े संस्थानों पर सैंपल लेने पंहुचा, जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमनुसार की जाएंगी कार्यवाही

रतलाम,20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है। रतलाम शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।

मित्र निवास रोड रतलाम स्थित विजय एंड कंपनी से अमूल लस्सी और अमूल केसर फ्लेवर्ड मिल्क के नमूने लिए गए। इसी प्रकार रावटी स्थित सिद्धार्थ किराना से रुहाफजा ड्रिंक्स, श्री सांवरिया रेस्टोरेंट से सेव एवम् फखरी किराना से बादाम के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए।जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी।

सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा एवम् प्रीति मंडोरिया द्वारा की गई। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

देश प्रदेश एवं रतलाम शहर की तमाम बड़ी खबरों के लिए आज ही जुड़े प्रदेश से सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल इ खबर टुडे के साथ ग्रुप जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिये https://chat.whatsapp.com/Hjmtx6alg2D6iKdWgZ58Q8

You may have missed