December 24, 2024

पांच माह पूर्व दान का झांसा देकर धोखे से बुजुर्ग महिला के सोने की रकम लेकर फरार होने वाला थाना माणकचौक पुलिस की गिरफ्त में

har chor

रतलाम,4 जनवरी (इ खबर टुडे)। करीब पांच माह पूर्व शहर के कोठारीवास स्थित मंदिर के पास दर्शन करने आई एक बुजुर्ग महिला को दान करने का झांसा देकर महिला के सोने के गहने लेकर फरार होने वाले शातिर आरोपी को माणकचौक पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत 13 जुलाई 23 को फरियादी महिला संतोष देवी शर्मा कोठारी वास स्थित अनंतनारायण मंदिर पर दर्शन करने गयी थी। जहा एक व्यक्ति आया और पुजारी के बारे में पूछा। उसने अपने हाथ में पैसे दिखाए और बोला कि यह पुजारी को दान करना है। उक्त व्यक्ति फरियादी महिला को साइड में ले जाकर बोला कि ये पैसे आपके गले में पहनी सोने की चेन से शुद्धिकरण करना है। इसके बदले फरियादी को साड़ी भेट करने की बात कही। फरियादी महिला द्वारा एक हाथ से सोने की चेन को रुपये से टच किया। इसके बाद महिला अचेत हो गई। इस दौरान आरोपी महिला के गले मे पहनी सोने की चैन व दोनो कान मे पहने सोने के टाप्स जिसमे सोने के सर लगे हुए थे लेकर फरार हो गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना मानकचौक पर धारा 420, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। थाना माणकचौक का बुजुर्ग महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर सोने की रकम लेकर रफू चक्कर होने वाला संदिग्ध की पहचान हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए तथा घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरा चैक किये एवम सायबर सेल की मदद से उक्त व्यक्ति का पता लगाने के प्रयास किए गए।

तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर सूचना एवम सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान करार अली पिता हुजूर अली निवासी भुसावल महाराष्ट्र का होने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत की गई। टीम द्वारा करार अली को गुरुवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने जुलाई माह में कोठारी वास में एक अन्य महिला के साथ इसी प्रकार की वारदात करके उक्त महिला की सोने की रकम लेकर फरार होने की बात भी स्वीकार की है। थाने पर आरोपी से पुछताछ कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रिति कटारे, स.उ.नि. शिवनाथसिहं राठौर, कार्य. प्र. आर. 416 दिलीप सिह रावत, कार्य. प्र.आर. 781 नरेन्द्र सिंह चावड़ा, आर.875 रणवीर सिंह, आर. 795 संदिप सिंह भदौरिया थाना माणकचौक रतलाम एवं सायबर शाखा के प्रभारी उ.नि. अमित शर्मा, आर.1098 मयंक व्यास, प्रआर 725 मनमोहन शर्मा, प्रआर 385 लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आर. विपुल भावसार का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds