December 24, 2024

पांच महीनो में चोरी की पंद्रह वारदाते ; जावरा पुलिस ने पकड़ा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह,तीन चोर गिरफ्तार,दो की तलाश,12 लाख से ज्यादा का माल जब्त

asp pc

रतलाम ,08जून(इ खबर टूडे) । जिले के जावरा कसबे में पिछले पांच महीनो में हुई चोरी की लगातार पंद्रह वारदातों खुलासा करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों को रोकने और चोरी करने वाले गिरोह का पता लगाने के लिए विशेष रूप से गठित पांच टीमों ने सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज की तलाश और लगातार मेहनत करके चोरी में लिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए साढ़े बारह लाख से अधिक का माल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। गिरोह के दो सदस्य अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने पुरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी। श्री खाखा ने बताया कि जावरा कस्बे में वर्ष 2024 की शुरुआत से ही लगातार चोरी की वारदाते हो रही थी। चोर गिरोह का शातिर सदस्य सुने घरो में घुसकर गहने और नगदी चुराने के साथ साथ अनेक वाहनों की भी चोरी कर रहे थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा एवं अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने तत्काल जावरा के नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो और थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये । मामला जावरा शहर के सघन आबादी क्षैत्र मे लगातार हो रही चोरी का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर जितेन्द्र सिह जादौन द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये एवं चोरीयो पर नकेल कसने के लिये प्रथक प्रथक 05 टीमो का गठन किया गया । गठीत की गई टीमो द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज तथा तकनिकी संसाधनो का उपयोग कर साक्ष्य जुटाये जाकर अलग अलग स्थानो के करीबन 250 से 300 किलोमीटर के सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये । सीसीटीवी कैमरे तथा सायबर सेल व अन्य तकनिकी संसाधनो की सहयाता से कस्बा जावरा शहर मे लगातार चोरी करने वाले आरोपीयो के संबंध मे जानकारी मिली कि कस्बे मे चोरी करने वाले आरोपी बाग टांडा के निवासी होकर आये दिन मुह पर कपडा बांधकर कस्बा जावरा मे चोरी की वारदातो को अंजाम देते थे ।

सीसीटीवी फुटेज तकनिकी संसाधनो तथा मुखबिर सुचना पर चोरी करने वालो की पहचान नवल पिता बनसिह अलावा जाति भील उम्र 37 साल निवासी काकडवा थाना टांडा जिला धार , सप्पु पिता मोहन मेहडा जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम नाहावेल थाना बाग जिला धार , रवि उर्फ रोहित उर्फ रविन्द्र पिता मानसिह मेहडा जाति भील निवासी ग्राम नाहावेल थाना बाग जिला धार , जोतसिह पिता कोरसिह उर्फ किरसिह डाबर जाति भील निवासी बडकच थाना टांडा जिला धार एवं बबलु उर्फ राहुल पिता कन्हैयालाल जाति माली उम्र 29 साल निवासी ग्राम भीमाखेडी थाना आईए जावरा के रुप मे हुई । जिनका ई रक्षक पोर्टल पर डाटा सर्च किया गया जिसमे उपरोक्त आरोपियों के पुर्व में चोरी की घटना संबंधी जानकारी एवम फोटो प्राप्त हुए।

इन आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रथक प्रथक टीमे बनाई जाकर बाग टांडा मे दबिश दी जाकर आरोपी नवल पिता बनसिह अलावा जाति भील उम्र 37 साल निवासी काकडवा थाना टांडा जिला धार , सप्पु पिता मोहन मेहडा जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम नाहावेल थाना बाग जिला धार एवं बबलु उर्फ राहुल पिता कन्हैयालाल जाति माली उम्र 29 साल निवासी ग्राम भीमाखेडी थाना आईए जावरा को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो से पुछताछ करने पर आरोपीयो नवल अलावा तथा सप्पु मेहडा ने बताया कि चोरी करने मे उनकी मदद जावरा का बबलु उर्फ राहुल पिता कन्हैयालाल जाति माली उम्र 29 साल निवासी ग्राम भीमाखेडी थाना आईए जावरा का करता था । बबलु उर्फ राहुल निवासी जावरा से पुछताछ मे जानकारी एकत्रित करने पर पता चला कि आरोपी जावरा शहर का होकर पुर्व मे धारा 302 भादवि के अपराध मे भेरुगढ जेल मे बंद रहा था। जहा से बांग टांडा के अन्य आरोपी नवल से उसकी पहचान हुई ।

बबलु माली द्वारा कालोनीयो की दिन मे रेकी की जाकर ताले लगे हुए घरो को चिन्हित कर लेता था एवं बांग टांडा के अन्य साथी आरोपीयो को बुलवाकर रात्री मे साथ जाकर चोरी एवं नकबजनी की वारदातो को अंजाम देते थे । इन आरोपीयो द्वारा जावरा शहर मे नकबजनी , घरो मे घुसकर चोरी , मोटरसायल चोरी , पीकअप चोरी , कार चोरी की विगत पांच माह मे 15 वारदातो को अंजाम दिया था जिसमे जावरा शहर की पठान टोली , विवेकानन्द कालोनी, मंशापुर्ण कालोनी , अयोध्या नगर कालोनी , जैल रोड, जनता कालोनी , अरिहन्त कालोनी, इन्द्रा कालोनी , कालेज परिसर से चोरी की वारदातो को अंजाम दिया । प्रकरण मे तीन आरोपी पकडे जाकर प्रकरण मे चोरी का एक पीकअप वाहन , मारुती 800 कार, दो मोटरसायकल , एवं नकबजनी के चांदी के जेवरातो जो कुल कीमती करीबन 12,83,500/- लाख का मश्रुका व नकबजनी करने के लिये प्रयुक्त औजार जप्त किया है । प्रकरण मे आरोपीयो को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर पुछताछ जारी है । एवं अन्य दो फरार आरोपी की भी तलाश जारी है । आरोपीयो के महाराष्ट्र गुजरात मे चोरी के प्रकरण है ।

(1) फरियादी समीर खान पिता गोरे खान नि. पठानटोली जावरा के द्वारा घटनास्थल पठानटोली जावरा ने रिपोर्ट किया कि दि. 24.05.24 की रात 03 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर की अलमारी में रखे 2 कान की बाली, 2 पायल एवं नगदी 10 हजार रूपये चुरा लिये गये। रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 20/2024 धारा धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(2) फरियादी नदीम अली पिता अनवर हुसेन उम्र 21 साल निवासी जुलाईपुरा जावरा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01,02.02.2024 को दरमियानी रात्री कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करने की नियत से मेरे आफिस का ताला तोड कर अन्दर घुसा था । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 33/2024 धारा 457 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(3) फरियादी अनिल कुमार पिता मीरचंद बोरदिया उम्र 56 साल निवासी 28/02 विवेकानंद कालोनी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01,02.02.24 को मेरी मोटर सायकल क्रमांक MP 43 DT 1462 को कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक -34/ 24 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(4) फरियादी कन्हैयालाल पिता मोहनलाल जाति बागरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम आक्याबैनी थाना आईएए जावरा जिला रतलाम (म.प्र.) ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01.02.2024 को मेरे सेठ कमल सारडा के घर के बाहर रखी मेरी मोटरसायकल MP 43 ZD 6003 को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक -35/24 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(5) फरियादी योगेन्द्र बिडवान पिता ज्योति प्रसाद जी उम्र 35 साल निवासी 30 विवेकानन्द काँलोनी जावरा दिनांक 01-02.02.24 को मेरी मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP 43 DT 2110 को कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक -36/24 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(6) फरियादी अनवर पिता मुन्ना खाँ उम्र -32 साल जाती कुरैशी निवासी- जैल रोड जावरा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक -18.03.2024 को मेरी महिन्द्रा बोलेरो पीकअप क्रं.-एम पी 43 जी 2434 को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक -110/24 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(7) फरियादी मोहम्मद शकिल पिता मोहम्मद शरीफ उम्र-37 साल जाती- छीपा मुसलमान निवासी-88 छीपापुरा जावरा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक-17.03.2024 को कार मारुती 800 कार क्रं.-MP-07-E-4140 को कोई अज्ञात बदमाश चौरी कर ले गया रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक – 111/24 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(8) फरियादी लोकेश पिता तुलसीराम पँवार उम्र-30 साल निवासी-इन्द्रा कालोनी जावरा दिनांक- 12.04.2024 को मेरे घर की अलमारी के अंदर मेरी पत्नी का ढाई ग्राम के सोने का मांग टीका,ढाई ग्राम की सोने की अंगुठी, दो ग्राम की सोने की कान की बाली व एक ग्राम सोने की नथनी व एक ग्राम सोने का गले मे पहनने का पेण्डल, 300 ग्राम चांदी की पायजेब,बच्चै के चान्दी के कडे ,पायजेब ,चान्दी की बीछुडी, बच्चो के दो गुल्लक, मन्दिर के चान्दि के तीन सिक्के व अलमारी मे रखे करीब 7000 रुपये को चारो लोगो ने मेरे घर के नकुचे तोडकर मेरे घर का सामान चुराकर ले गये है । उसी दिन सुबह हमारे मोहल्ले मे कुसुम बौरासी के मकान का भी ताला टुटा है लेकिन कोई सामान चोरी नही हुआ है । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक -149/24 धारा- 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(9) फरियादी राहुल पिता दशरथ लाल सोनावा जाती- तेली उम्र-29 साल निवासी- भगतसिंह कालेज परीसर जावरा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 02.05.2024 को 11.00 बजे मेरी सुजुकी जिक्सर मोटर सायकल रजि क्रं.- MP/ 09/ VK/8277 को भगतसिंह कालेज पार्किंग से कोई अज्ञात बदमाश चौरी कर ले गया है रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक -170/24 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(10) फरियादी ओम प्रकाश पिता धुलचन्द जी मान्दलिया जाति- पोरवाल उम्र-60 साल निवासी- लाला गली जावरा दिनांक-23.05.2024 व दिनांक-24.05.2024 की दरमियानी रात्री अज्ञात चौरो द्वारा मकान का ताला तौडकर मकान मे घुसकर मकान व अलमारी मे रखे सामान सोने की चैन, कान के टाप्स, नाक के कांटे मिलाकर 24-25 ग्राम सोने के आभुषण व चाँदी के दो जोड बडे पायजेब,दो-तीन जोड छोटे पायजेब, चाँदी के कडे एंव छोटे आभुषण पुस्तेनी एवं नगदी 60,000 रुपये चुराकर ले गये है । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक -182/24 धारा-457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(11) फरियादी अनिल पिता किशोर कायस्त निवासी- अयोध्या नगर टेलिफोन एक्सचेन्ज के पिछे जावरा ने रिपोर्ट किया कि मै अयोध्या नगर टेलिफोन एक्सचेन्ज के पिछे जावरा रहता हुं तथा फोटो ग्राफी का काम करता हुँ । दिनांक 20.05.2024 तथा 21.05.2024 की दरमियानी रात अज्ञात बदमाश मेरे घर के गोदरेज की अलमारी मे रखी नगदी 100,50,20,10 की नई फ्रेश गड्डी तथा अन्य 500 के करीब 32 हजार रुपये तथा 01 सोने की अंगुठी कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये । रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 192/01.06.24 धारा- 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(12) फरियादी कमल पिता मनोहरलाल माली उम्र-38 साल निवासी- 23 बडा मालीपुरा जावरा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक – 21.05.2024 को कोई अज्ञात बदमाश मेरे मकान का आगे का ताला तोडकर सामान सम्भाला तो बच्चौ के पैसे रखने का गुल्लक व अलमारी मे रखे नगदी रुपये कुल लगभग 5 हजार रुपये नही मिले कोई अज्ञात बदमाश रात्री मे घर का ताला तौडकर घर मे घुसकर उक्त मश्रुका चौरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर 193/24 धारा- 457,380 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(13) फरियादी विजय पिता मोहनलाल जाती- भील उम्र-23 साल निवासी- बना खेडा जावारा हा.मु.- कृष्णा कालोनी जावरा ने रिपोर्ट किया दिनांक- 21.05.2024 को बाहर से काम कर रात्री करीबन 02.00 बजे मैने मेरी बाईक जिसका रजि. क्रं.- MP 44 MJ 4630 है को घर के सामने खडी करी थी । जो सुबह करीबन 7.00 बजे उठकर देखा तो मेरी मोटर सायकल नही दिखी कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है । रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक -195/24 धारा-379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(14) फरियादी निखिल पोरवाल पिता दिनेश पोरवाल जाती- पोरवाल उम्र- 25 साल निवासी- म.नं.-47 अरिहन्त कालोनी पहाडीया रोड जावरा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक- 23.05.2024 को रात्री करीबन 10 बजे घर के सामने लाक लगाकर खडी की थी जो दिनांक- 24.05.2024 को सुबह करीबन उठकर देखा तो मो.सा. घर के बाहर नही दिखी । मेरी मो.सा.कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये है । रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक -197/24 धारा-379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

(15) फरियादी अर्जुन दास पिता कालु दास जी उम्र- 23 साल जाती- बैरागी निवासी- रानी गांव थाना कालुखेडा जावरा ,हा.मु.- अरिहन्त कालोनी जावरा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक-23, 24.05.2024 की दरमियानी रात कोई अज्ञात बदमाश मेरी मोटरसायकल स्प्लेण्डर कम्पनी की ब्लेक कलर जिसका रजिक्रं.- MP43ZC/2822 को चुराकर ले गया जिसकी रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक -198/03.06.24 धारा-379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

1.नवल पिता बनसिह अलावा जाति भील उम्र 37 साल निवासी काकडवा थाना टांडा जिला धार ,
2.सप्पु पिता मोहन मेहडा जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम नाहावेल थाना बाग जिला धार ,

  1. बबलु उर्फ राहुल पिता कन्हैयालाल जाति माली उम्र 29 साल निवासी ग्राम भीमाखेडी थाना आईए जावरा

1.रवि उर्फ रोहित उर्फ रविन्द्र पिता मानसिह मेहडा जाति भील निवासी ग्राम नाहावेल थाना बाग जिला धार
2.जोतसिह पिता कोरसिह उर्फ किरसिह डाबर जाति भील निवासी बडकच थाना टांडा जिला धार

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरफ्तार करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन , उपनिरी रघुवीर जोशी , प्रआर जाकीर खान , प्रआर मृदंग सातपुते , प्रआर अजय दुबे , आरक्षक नितिन , आरक्षक ललित जगावत , आरक्षक यशवंत जाट , आरक्षक रामप्रसाद मीणा , आरक्षक जीवन , आरक्षक राधेश्याम , आरक्षक राजेश , आरक्षक अभय , आरक्षक अंतिम , , आरक्षक सुरेन्द्र , आरक्षक लक्ष्मण , आरक्षक सोनपाल , आरक्षक स्नेहपाल , आरक्षक दिपेन्द्र , आरक्षक देवन्द्र शर्मा , आरक्षक आकाश , आरक्षक अश्विन ,आरक्षक मोहित , सायबर सेल रतलाम आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds