December 25, 2024

suicide/घरेलू विवाद के चलते पिता ने 3 पुत्रियों के साथ ट्रेन के सामने कूद कर की सामुहिक आत्महत्या

UJN

उज्जैन17अगस्त(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। उज्जैन निवासी फर्नीचर बनाने वाले एक 35 वर्षीय पिता ने अपनी तीन पुत्रियों के साथ बुधवार पूर्वान्ह उज्जैन – नागदा रेल लाईन के नाईखेडी स्टेशन के पास मालवाहक ट्रेन के सामने कूद कर सामूहिक आत्महत्या कर ली।

जीआरपी उज्जैन ने ट्रेक से शव बरामद कर सभी का पोस्टमार्टम करवाया है।शव परिजनों के सिपूर्द किए गए हैं।पिता के पास से पुलिस को एक सुसाईड नोट भी मिला है।

घटनास्थल पर सूचना के बाद भैरवगढ थाना पुलिस एवं घट्टिया पहुंची थी।उसके बाद जीआरपी उज्जैन पहुंची ।घट्टिया तहसीलदार देवकुंवर सोलंकी के अनुसार प्रशासनिक स्तर पर मौका पंचनामा बनाकर शव बरामद किए गए थे।घटनास्थल से कुछ दूर एक बाईक खडी मिली उसके पास ही दो स्कूल बेग पुलिस को मिले हैं।

बाईक के नंबरों के आधार पर पुलिस ने पुरूष की शिनाख्त रवि पिता तोलाराम पांचाल 35 वर्ष निवासी बापूनगर के रूप में की गई।घटना स्थल और शव के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सभी की पहचान सामने आ गई।मृतक भैरवगढ़ थाना अंतर्गत चक के समीप गोयला बुजूर्ग गांव का मूल निवासी है। उसकी तीन बेटी अनामिका 16 अनुष्का 11 और आराध्या 9 है। रवि वर्तमान में बापू नगर थाना चिमनगंज अंतर्गत पत्नी और तीन बच्चियों के साथ रहता है।

सुबह वह बच्चियों को स्कूल से लाने का कहकर निकला था।उसकी पत्नी घर पर ही थी । पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद के रूप में सामने आ रहा है।मृतक ने उसमें परिवार के ही 05 लोगों पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है।मृतक का भाई पास की ही कालोनी में अपने परिवार के साथ अलग रहता है। भैरवगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार सुश्री सोलंकी के अनुसार पोस्ट मार्टम के उपरांत परिजनों को शव सौंपे गए थे।परिजनों ने चारों का अंतिम संस्कार देर शाम किया है।जीआरपी के प्रभारी थाना प्रभारी राधेश्याम महाजन के अनुसार मर्ग कायम कर जांच की कार्रवाई जारी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds