January 24, 2025

दो आपराधिक प्रकरणों में फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर आठ- आठ हजार रु. का ईनाम घोषित

suresh bhabhar

रतलाम,21 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले के बाजना थाने पर दर्ज दो आपराधिक प्रकरणों में लम्बे समय से फरार चल रहे एक आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने आठ- आठ हजार रु. के नगद ईनाम की घोषणा की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,पुलिस थाना बाजना पर दर्ज अपराध क्र.217-23 में फरियादी मुन्ना पिता गोतिया कटारा 40 नि. ग्राम रतनगढ पीठ ने आरोपी सुरेश पिता उंकार भाभर 32 नि. रतनगढ पीठ समेत कुल दस आरोपियों के खिलाफ मारपीट और बलवा करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस आपराधिक प्रकरण में सुरेश पिता उंकार भाभर के अलावा अन्य सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। लेकिन सुरेश भाभर फरार है।

इसी प्रकार थाना बाजना पर दर्जअपराध क्र. 249-2022 में फरियादी आरक्षक 989 दिनेश खराडी 30 ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी सुरेश पिता उंकार भाभर सहित कुल सात व्यक्तियों ने गांव में पंहुचे आरक्षक दिनेश और उनके साथ गए पुलिस कर्मियों पर हमला कर उनके साथ मारपीट की थी। इस मामले में बाजना पुलिस सुरेश भाभर के अलावा अन्य सभी छ: आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है,लेकिन सुरेश भाभर फरार है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज पुलिस रैग्युलेशन के पैरा क्र.80 बी (1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए फरार आरोपी सुरेश पिता उंकार भाभर नि. ग्राम रतनगढ पीठ की दोनो आपराधिक प्रकरणो में गिरफ्तारी पर पृथक पृथक आठ-आठ हजार रु. के नगद ईनाम की घोषणा की है। अपने आदेश में एसपी श्री बहुगुणा ने कहा है कि जो कोई व्यक्ति उक्त फरार आरोपी को गिरफ्तार करवाएगा या उसे बंदी बनाने के दौरान उसके द्वारा विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल का प्रयोग कर उसे बंदी बनाएगा,उसे आरोपी की प्रत्येक प्रकरण में गिरफ्तारी पर आठ आट हजार रु. का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

You may have missed