September 29, 2024

उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार संपन्न

रतलाम,12जनवरी(इ खबर टुडे)। स्वामी विवेकानंद जयंती पर जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उत्कृष्ट विद्यालय के विशाल मैदान पर संपन्न हुआ।

भोपाल से प्रसारित पल प्रतिपल कार्यक्रम का अनुसरण करते हुए उत्कृष्ट विद्यालय के हजार बच्चों ने जिले के अन्य विद्यालयों से आए विद्यार्थियों के साथ मुकेश राठौड़ के निर्देशन में सूर्य नमस्कार और योग क्रियाओं का अभ्यास किया।

सर्वप्रथम अतिथियों ने विवेकानंद और सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सुभाष कुमावत ने पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशुभाई निनामा, पार्षद श्रीमती अनीता कटारे, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक, निगम आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, प्राचार्य उत्कृष्ट सुभाष कुमावत, सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण देवड़ा, डीपीसी एम.एल. साँसरी, तहसीलदार ग्रामीण गोपाल सोनी, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया, डॉ. बलराजसिंह चौहान,निर्भय सिंह मर्गेश, एपीसी लतीफ खान, बीआरसीसी विवेक नागर,रामलाल निनामा,भूपेंद्रसिंह सिसोदिया,सुभाष गोयल,जय उपाध्याय, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एम.एल. डामोर, जिला खेल अधिकारी आर.सी तिवारी, उत्कृष्ट विद्यालय परिवार के डॉ. पूर्णिमा शर्मा, सुनील कदम,हरीश रत्नावत, डॉ. ललित मेहता, दातारसिंह शक्तावत, मनोज मूणत, रमेश पांचाल, शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्या, श्रीमती रीना कोठारी, श्रीमती स्नेहलता भदोरिया सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उदबोधन में योग को अपने जीवन में उतारने पर बल देते हुए अपने फिटनेस का श्रेय योग और प्राणायाम को दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूर्णिमा शर्मा ने किया तथा आभार उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमावत ने माना।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds