January 7, 2025

म प्र की मोहन यादव सरकार के मंत्रियों को विभाग का बंटवारा, कैलाश को नगरीय प्रशासन, प्रह्लाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

mohan yadav

भोपाल,30 दिसंबर(इ खबर टुडे)। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज मप्र की मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया , दिल्ली में वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लेने के बाद सीएम यादव में आज शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभई पटेल से मुलाकात की और उन्हें मंत्रियों के विभागों की सूची सौंपी।

इन मंत्रियों को ये विभाग
सूत्रों के मुताबिक उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के पास वित्त, वाणिज्यिक कर,योजनाआर्थिक सांख्यिकी, राजेंद्र शुक्ला के पास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा का विभाग मिल सकता है। वहीं कैबिनेट मंत्री की बात करें तो कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य की जिम्मेदारी, प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण, चैतन्य कश्यप को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है।

You may have missed