mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

दो दिन से लापता युवक का शव कुंए में मिला, पुलिस ने शुरू की जाँच

रतलाम,15 जून(इ खबर टुडे)। शहर के औद्योगिक थाना क्षैत्र अंतर्गत दो दिन से लापता युवक का शव आज सुबह सैलाना के समीप ग्राम कोटड़ा के एक खेत में बने कुँए में मिला। शव मिलने से क्षैत्र में सनसनी फ़ैल गई। कुए से तकरीबन 1 किलोमीटर दूरी पर युवक का दोपहिया वाहन भी मिला है। सुचना पर एफएसएल अधिकारी सहित पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम शहर के अलकापुरी चौराहे पर अपना होटल का संचालन करने वाले सचिन सोलंकी का शव कुएं से मिला है। सचिन 13 जून से ही लापता था। बांसवाड़ा रोड पर सरवन के आसपास आखिरी बार उसे देखा गया था। गुरुवार को सुबह सैलाना क्षेत्र के आडवानिया में उसका शव कुएं में तैरता हुआ नजर आया। कुए के आसपास ग्रामीण जनों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। लाश मिलने की सूचना मिलने पर सैलाना थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की सूक्ष्मता से जांच की है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक विवाहिता और उसकी एक पुत्री भी है। सैलाना रोड स्थित राजबाग कॉलोनी में निवास है। सचिन के मौत की खबर से शहर में सनसनी फैल गई है। सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों ही एंगल पर मामले की जांच में जुटी हुई है। सैलाना थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मेडिकल कॉलेज रतलाम भिजवाया है।

Back to top button