December 23, 2024

Temperature : मप्र के कई जिलों में दिन का पारा 45 डिग्री के पार, खजुराहो में रात का तापमान 32 डिग्री

garmi

भोपाल,22 मई (इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश में गर्मी झुलसा रही है। रातें भी गर्म होने लगी हैं। कई जिलों में दिन का पारा 45 डिग्री तो रात का पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया है। रतलाम में 45.6 डिग्री का पारा पहुंचा है तो खजुराहो में 31.8 डिग्री पारा पहुंच गया है।

दतिया में लगातार एक सप्ताह से यहां 45 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है। इस क्षेत्र में सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड 48.3 डिग्री सेल्सियस के साथ ग्वालियर के नाम दर्ज है, जो कि 30 मई 1947 को दर्ज किया गया था। ग्वालियर में भी इस समय 45 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया जा रहा है। लेकिन इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा गर्मी दतिया में पड़ रही है। वहीं बुधवार सुबह सामने आए तापमान के आंकड़ों के अनुसार खजुराहो की रात सबसे गर्म रही। यहां 31.8 डिग्री तक पारा पहुंच गया है।

मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि आने वाले दिनों में चंबल क्षेत्र में तापमान इससे भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। अगर अनुमान के आधार पर तापमान बढ़ता है तो यह आज़ादी के बाद से इस क्षेत्र में अब तक रिकॉर्ड बन जाएगा।

प्रदेश में 25 मई तक लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने 25 मई तक लू का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 22 जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी। दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ेगा। बता दें कि राजधानी भोपाल में 2016 में मई माह में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री तक गया था। मंगलवार को भोपाल में इस सीजन का अधिकतम 43.3 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का मानना है कि भोपाल भी गर्मी पूराने रिकार्ड तोड़ सकती है।

पांच शहरों में 45 डिग्री से ज्यादा रहा तापमान
मंगलवार को प्रदेश के पांच शहरों में 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। इन शहरों में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा था। सड़कों पर सन्नाटा पसरा था। बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं।

दिन भर की गर्मी के बाद कई जिलों में हुई बारिश
दिन भर के गर्मी के बाद डिंडोरी, सीहोर समेत कई जिलों में शाम को बारिश हुई। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। रतलाम सबसे हॉट रहा। यहां दिन का टेम्प्रेचर 45.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। वहीं, दतिया-नौगांव में 45.5 डिग्री, गुना में 45.4 डिग्री और ग्वालियर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल और उज्जैन सीजन के सबसे गर्म रहे। भोपाल में पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, उज्जैन में 44.1 डिग्री दर्ज किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds