December 26, 2024

Cyclone Tauk tae : चक्रवात ‘तौकते’ से उड़ानों पर असर, विस्तारा और इंडिगो ने किया अलर्ट, ऐक्शन में PM मोदी

tauk tae

नई दिल्‍ली,15 मई (इ खबरटुडे)। दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर बनने वाला एक चक्रवात देश के तटवर्ती राज्‍यों में खासा नुकसान पहुंचा सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि इसकी पूरी संभावना है कि ‘तौकते’ नाम का यह तूफान ‘बेहद भीषण चक्रवाती तूफान’ में बदल सकता है। 150-160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है जो 175 kmph तक जा सकती हैं। पश्चिम तट से लगे कई हिस्‍सों में यह तूफान खासी परेशानी का सबब बन सकता है। आइए जानते हैं साइक्‍लोन तौकते से जुड़ी ताजा अपडेट्स।

चक्रवाती तूफान को लेकर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि हमें सतर्क किया गया है कि 15 और 16 मई को चक्रवात हमें प्रभावित कर सकता है। इसलिए हम तटीय क्षेत्रों में अपने प्रयास कर रहे हैं। मुंबई की सीमा में इस चक्रवात से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की कोशिश कर रहे हैं। मेयर ने कहा कि आपातकालीन बचाव आदि के लिए अलग-अलग समुद्र तटों पर लगभग 100 लाइफगार्ड रखे गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीमें भी तैयार हैं। बांद्रा वर्ली सी लिंक आज और कल ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने अरब सागर में बन रहे चक्रवात ‘तौकते’ से निपटने के लिए 53 दलों को तैयार किया है। शनिवार सुबह थर्ड बटालियन मुंडुली, भुवनेश्वर से एनडीआरएफ की 5 टीम गुजरात के लिए रवाना हुईं। एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान के मुताबिक, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में इन दलों को तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन 53 दलों में से 24 दलों को पहले ही तैनात कर दिया गया है जबकि शेष को तैयार रहने को कहा गया है। एनडीआरएफ के एक दल में करीब 40 कर्मी होते हैं और उनके पास पेड़ और खंभे काटने के औजार, नौकाएं, मूलभूत दवाएं और अन्य राहत एवं बचाव सामान होता है।

चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ का असर हवाई सेवाएं पर भी नजर आ रहा है। विस्तारा की ओर से कहा गया है कि अरब सागर में प्रतिकूल मौसम की संभावना के कारण, चेन्नै, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गोवा और अहमदाबाद के लिए उड़ानें 17 मई, 2021 तक प्रभावित होने की संभावना है। वहीं इंडिगो की चक्रवात के कारण कन्नूर आने-जाने वालीं उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात तौकते के लिए तैयारियों की समीक्षा के लिए आज बैठक करेंगे। सरकार और एनडीएमए के शीर्ष अधिकारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार तक यह बेहद ताकतवर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल सकता है। इसके गुजरात, महाराष्‍ट्र, केरल जैसे तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है। चक्रवात की संभावना को देखते हुए गुजरात और केरल के कई जिलों की खातिर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा महाराष्‍ट्र के मुंबई और ठाणे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

18 मई तक गुजरात पहुंचने का अनुमान

IMD ने अपने लेटेस्‍ट बुलेटिन में कहा है कि ‘तौकते के अगले 12 घंटों के दौरान गहरे दबाव में और उसके बाद के 12 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसके और तेज होने की संभावना है। यह शायद आज शाम तक उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा। फिर उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 18 मई की सुबह तक गुजरात तट के पास पहुंचने की संभावना है।’

कहां-कहां बारिश के हैं आसार?

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार, रविवार और सोमवार को केरल में कई जगह भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा मुंबई, दक्षिणी कोंकण क्षेत्र के रायगढ़, रत्नागिरि और महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिलों, गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होगी। गुजरात में 17 मई से बारिश शुरू होगी, कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी और 19 मई को कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में रविवार और सोमवार को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में सोमवार को बहुत तेज बारिश होगी। इसके अलावा सतारा, कोल्हापुर, पश्चिमी घाट के कुछ हिस्सों और पुणे में रविवार और सोमवार को गरज के साथ बारिश होगी।

मछुआरों को चेतावनी, रेस्‍क्‍यू फोर्सेज अलर्ट पर

अरब सागर में पहले से मौजूद मछुआरों को वापस लौटने की सलाह दी गई है जबकि अन्य को 14-18 मई तक समुद्र में ना उतरने की चेतावनी दी गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, भारतीय नौसेना और अन्य एजेंसियों को अगले कुछ दिनों में किसी भी घटना से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds