December 25, 2024

कलेक्टर के साथ बड़ावदा के पार्षदों की बैठक:पार्षदगणों ने आपसी मनमुटाव दूर कर सर्वसम्मति से जनहित में कार्य करने का निश्चय किया

thumbnail (1)

रतलाम,20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले की नगर परिषद बड़ावदा में विगत दिनों से पार्षदगणों के मध्य उत्पन्न आपसी मनमुटाव, आरोप-प्रत्यारोप, दुराभाव को लेकर एक समन्वयकारी सद्भावना बैठक गुरुवार को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के साथ कलेक्टर कक्ष में आयोजित हुई जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ-साथ समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा समस्त पार्षदगणों को शासन की गाइड लाइन, शासन के नियम, उपनियमो की जानकारी दी गई। शासकीय प्रावधानों के अनुसार कार्य संपादन से अवगत कराया। इस दौरान कलेक्टर ने समस्त पार्षदों की बात तथा प्रकाश में लाई गई समस्याओं को गंभीरता से सुना।

कलेक्टर ने पार्षदों को बताया कि नियमों के दायरे में किस प्रकार पार्षदगण जनहित में उचित निर्णय सर्वसम्मत तरीके से ले सकते हैं। दूषित, कलुषित भावना से ग्रसित हुए बगैर एक दूसरे के सम्मान के साथ अच्छी कार्यशैली अपना सकते हैं। उचित कार्य संपादन, संचालन के समस्त बिंदुओं से कलेक्टर ने पार्षदगणों को अवगत कराया। आमजन के लिए बेहतर कार्य करने का आग्रह किया।

पार्षदगणों द्वारा कलेक्टर की बात सुनकर आपसी सद्भावना एवं सम्मान के भाव के साथ कार्य करने का सर्वसम्मत भाव व्यक्त किया गया। सभी पार्षदों ने एक स्वर में आश्वस्त किया कि वे दूषित भावना से दूर रहकर नगर विकास में संपूर्ण योगदान देंगे। नगर परिषद के गरिमा के साथ संचालन में अग्रसर रहेंगे।

देश प्रदेश एवं रतलाम शहर की तमाम बड़ी खबरों के लिए आज ही जुड़े प्रदेश से सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल इ खबर टुडे के साथ
ग्रुप जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिये**https://chat.whatsapp.com/Hjmtx6alg2D6iKdWgZ58Q8

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds