December 25, 2024

कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई :जिले में स्वतंत्र निर्भीक निर्वाचन के लिए , 19 आरोपी जिला बदर

police_5094375_835x547-m

रतलाम,23जून(इ खबर टुडे)।जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन तथा त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन निष्पक्ष निर्भीक रुप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। लोक शांति तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा 19 आरोपियों को जिला बदर कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सूर्यवंशी द्वारा जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनमें पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के डेनिस (डेनियल) उर्फ बिट्टू, पुलिस थाना ताल के कचरू सिंह उर्फ गुड्डू सिंह सोंधिया, थाना सैलाना के राकेश उर्फ माइकल, थाना जावरा के रमजान खा, थाना सैलाना के लखन धबाई, थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के पीयूष उर्फ लवनीश वर्मा, थाना जावरा के गामा कुरेशी, थाना सैलाना के भीमा उर्फ राहुल गुर्जर, थाना सैलाना के मुकेश चंदेल, थाना पिपलोदा के विक्रम सिंह राजपूत, थाना रिंगनोद के दशरथ कलाल, थाना जावरा के सरदार हम्माल, थाना जावरा के शाकिर उर्फ बिलाल उर्फ जान उर्फ बिल्ला मेवाती तथा पुलिस थाना ताल के अज्जू उर्फ अन्नू उर्फ अनवर खा शामिल है।

सभी आरोपियों को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया गया है। जिला बदर अवधि में आरोपीगण रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं शहीद समीपवर्ती उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर रहेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds