December 26, 2024

सीधी बस हादसे के बाद रतलाम प्रशासन आया हकरत में : कलेक्टर ने दिये यात्री बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिये विशेष चेकिंग अभियान के निर्देश

rto cheking1

रतलाम,18 फरवरी( इ खबर टुडे)।कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने जिले में यात्री बसों के प्रभावी और सुव्यवस्थित संचालन के लिये अभियान चलाने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जाये।

अभियान में यात्री वाहनों के परमिट की वैधता, बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र, परमिट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन, क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले, भोपाल, इंदौर, मंदसौर, नीमच, उज्जैन आदि शहरों से आने-जाने वाली यात्री बसों की छतों पर सामान ले जाने, बीमा एवं टैक्स संबंधी प्रपत्रों की जाँच की जायेगी। इनमें से कोई भी कमी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

बसों की रफ्तार पर लगेगा अंकुश
कलेक्टर ने कहा कि यात्री वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की एक वजह वाहनों का निर्धारित गति से अधिक रफ्तार से चालन भी है। यात्री बस के ड्रायवर-कंडक्टर अधिक सवारियों के लोभ में तेज गति से वाहन दौड़ाते हैं, जिससे वाहनों की तेज गति दुर्घटना का कारण बनती है।

कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि चैकिंग के दौरान अधिकारी स्पीड गवर्नर लगे हैं या नहीं, यह भी चेक करे। उन्होंने कहा कि यात्री बसों में ओव्हर-लोडिंग अर्थात् क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने के कारण भी दुर्घटनाएँ होती हैं, इस पर भी ध्यान दें। किसी भी हालत में यात्रियों की जान-माल से समझौता नहीं किया जायेगा।

परमिट के अनुसार हो यात्री वाहनों का संचालन
कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि अभियान में इस बात पर सतत निगाह रखें कि बसों का संचालन परमिट के अनुसार ही हो। निर्धारित रूट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds