December 25, 2024

राखी पर CM का तोहफा : लाडली बहनों को अब हर माह 1250 रुपये, सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण, सिलेंडर भी रुपये450 में

shivraj

भोपाल,27अगस्त(इ खबर टुडे)। भोपाल के जंबूरी मैदान में रविवार को लाड़ली बहनों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया। सरकारी नौकरी में महिलाओं को अब 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए सिंगल क्लिक से 250 रुपये खाते में डाले। सितंबर में एक हजार रुपये खाते में डाले। वहीं, अब अक्तूबर से 1,250 रुपये प्रतिमाह लाड़ली बहनों के खाते में डाले जाएंगे।

सावन माह में बहनों को साढ़े चार सौ रुपये में गैस सिलेंडर सरकार उपलब्ध कराएगी। वहीं, नशा को रोकने के लिए जहां 50 प्रतिशत महिलाएं शराब दुकान बंद करने को सहमति देंगी, अलगे साल से वहां शराब की दुकान को बंद कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि पुलिस की भर्ती में अभी महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत पद आरक्षण है। अब पुलिस समेत अन्य सरकारी भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को मिलेगा। इसके अलावा सीएम ने एलान किया कि नोमिनेटेड पोस्ट में भी अब 35 प्रतिशत महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा। अलग-अलग तरह की नियुक्तियों में महिलाओं को ठीक प्रतिनिधित्व देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बहन और बेटी को बेहतर शिक्षा देनी होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों का महाकुंभ है। आज नारी शक्ति की आवाज पूरे मध्यप्रदेश में गूंजना चाहिए। भाई बहन का प्रेम अमर प्रेम है। प्रेम,आत्मीयता और यह प्यार का पवित्र रिश्ता मेरी सभी बहनों को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं। मेरी बहनों राखी की बहुत शुभकामनाएं। सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया को संदेश देता हूं कि मां, बहन और बेटी पूजनीय है। उनका मान, सम्मान यह मानवता का धर्म है। उनकी जिंदगी में कोई संकट और कष्ट न रहे। सीएम ने कहा कि हिंदू या मुस्लिम सभी मेरी बहनें हैं।

लाडली बहनें आजीविका मिशन में होंगी शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा सपना है कि हर महिला की आमदनी बढ़ा कर 10 हजार रुपये महीना करना है। स्व सहायता समूह में कई महिलाएं 10 हजार रुपये कमा रही हैं। इसलिए आज यह फैसला कर रहे हैं कि लाडली बहना आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी। उनको स्वरोजगार के लिए बैंक लोन देगी। दो प्रतिशत ब्याज आपको देना होगा। बाकि ब्याज की राशि सरकार भरेगी। सीएम ने कहा कि तुम्हारे आंसू, तकलीफ, दर्द को मैं पी जाऊंगा। महिला सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद देता हूं। बहनों के नाम पर यदि कोई संपत्ति खरीदी जाएगी तो स्टाप शुल्क एक प्रतिशत ही लगेगा। बहन यदि कोई छोटा उद्योग लगाना चाहती है तो पूरी मदद करेंगे। औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट भी आरक्षित किए जाएंगे।

गांव की महिलाओं को प्लाट उपलब्ध कराएगी सरकार
सीएम ने कहा कि गांव में रहने वाली बहनें मुझे कहती हैं कि भैया हमारे पास गांव में रहने के लिए मकान नहीं है। सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन का संकल्प है कि यदि किसी बहन के पास रहने की जगह नहीं है तो गांव में भी उनको प्लाट दिया जाएगा। शहर में भी माफियाओं से छुड़ाई जमीन पर छोटे-छोटे घर बनाकर महिलाओं को दिए जाएंगे, जिन लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में रह गए, उनको मुख्यमंत्री आवास योजना में प्लाट और मकान दिया जाएगा।

गरीब बहनों के बिजली बिल अब 100 रुपये आएंगे
सीएम ने कहा कि कुछ बहनों ने बताया कि बिजली के बिल अधिक आ रहे हैं तो आज मैं यह फैसला कर रहा हूं कि बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली नहीं होगी। मैं उनकी व्यवस्था करुंगा। सितंबर में बढ़े हुए बिल जीरो हो जाएंगे। इसके बाद गरीब बहन का बिल केवल ़़100 रुपये आए, ऐसा इंतजाम किया जाएगा।

20 घर वाले कस्बे में बिजली पहुंचेगी
कई छोटे-छोटे गांव में बिजली नहीं है। ऐसी बहनें भी अंधेरे में नहीं रहेंगी। अब 20 मकान की भी कोई बस्ती है तो वहां बिजली ले जाएंगे। इसके लिए 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। तकि वहां ठीक तरीके से बिजली आ जाए।

साढ़े चार सौ रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा
सीएम ने कहा कि कई बहनों ने मुझे बताया कि गैस थोड़ी सस्ती होनी चाहिए। सावन के इस महीने में साढ़े चार सौ रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद स्थाई व्यवस्था करेंगे। ताकि गैस के बढ़े दाम से परेशान न हो। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी बहनों से ताली बजाकर धन्यवाद कराया।

लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए आएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी एक हजार रुपये मिल रहा है। अब रक्षाबंधन पर भाई के घर जाओगे। सिंगल क्लिक से मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन त्योहार के लिए ढाई सौ रुपये लाडली बहनों के खाते में डाले। मुख्यमंत्री ने कहा कि सितंबर की 10 तारीख को एक हजार रुपये आएंगे। इसके बाद 10 अक्टूबर से सभी बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि आएंगी।

लाड़ली बहनों के पैर धो पानी माथे से लगाया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की शुरुआत में लाड़ली लक्ष्मी का पूजन किया। इसके बाद लाड़ली बहनों के पैर धोकर पानी को माथे से गला आशीर्वाद लिया। बहनों ने भी मुख्यमंत्री को विशाल राखी भेंट की। इसके बाद लाड़ली बहना कैंलेडर का विमोचन किया गया। लाड़ली बहना सेना पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई, जिसमें सरकार की योजनाओं से महिलाओं के सशक्तिकरण को दिखाया गया। साथ ही थ्री डी शो दिखाया गया। सीएम ने कार्यक्रम में आई लाड़ली बहनों पर फूल बरसा कर स्वागत किया। साथ ही बहनों से राखी बंधवाई और गिफ्ट दिया।

बता दें 10 जून से लाड़ली बहना योजना शुरू हई। इसमें 21 से 60 वर्ष की उम्र की पात्र बहनों को हर माह एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। प्रदेश की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में तीन किश्तों में कुल तीन हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि अंतरित की गई। योजना में जबलपुर से पहली किश्त में एक हजार 209 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई। इंदौर से दूसरी किश्त और रीवा से तीसरी किश्त जारी की गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान योजना की राशि एक हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने का एलान किया है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर करने शिवराज सरकार के कदम
शिक्षा- लाड़ली लक्ष्मी योजना- 45 लाख से अधिक बेटियां बनीं लखपति। अब तक 13 लाख 30 हजार से अधिक लाड़ली बेटियों को दी जा चुकी है 366 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति। लाड़ली बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपये तक की सहायता।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds