फर्जी दस्तावेज तैयार कर शासकीय भूमि पर निर्माण का मामला समाने आया,डिप्टी कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही के दिये आदेश
जिला स्तरीय जनसुनवाई में 22 आवेदनों का निराकरण
रतलाम,02 फ़रवरी(इ खबरटुडे)। रतलाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने 22 आवेदनों का निराकरण किया।
जनसुनवाई में ग्राम ईटावाखुर्द निवासी भुवानलाल पिता चतुर्भुज कुमावत तथा दुर्गाशंकर पिता रामचन्द्र कुमावत ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरे पडौसी द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर शासकीय भूमि पर नवीन निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण कृषि कार्य करने एवं फसल लाने ले जाने में परेशानी हो रही है। डिप्टी कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा प्रकरण सीईओ जिला पंचायत की ओर प्रेषित कर तत्काल कार्यवाही करने के लिए कहा।
नामली निवासी भंवरसिंह पिता भेरूसिंह ने आवेदन में बताया कि 10 अक्टूबर 2016 को किसान सम्मेलन का आयोजन उज्जैन में किया गया था। उक्त सम्मेलन में प्रार्थी की 6 यात्री बसें खाचरौद तहसील से उज्जैन गई थी जिसका भुगतान 1 लाख 44 हजार रुपए प्रार्थी को प्राप्त नहीं हुआ है। प्रकरण निराकरण हेतु भेजा गया है।
पिपलौदा तहसील के ग्राम आजमपुर निवासी कमलाबाई ने आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम आजमपुर में प्रार्थी की कषि भूमि है जिस पर प्रार्थी द्वारा प्याज भण्डारगृह अनुदान प्राप्ति हेतु बनाया गया है। तहसीलदार पिपलौदा को पटवारी द्वारा सही जानकारी नहीं दी गई है जबकि रोड के दोनों तरफ मेरी व मेरे परिवार की जमीन है तथा भण्डारगृह भी निजी भूमि में बना हुआ है।
चूंकि प्रार्थी द्वारा भण्डारगृह कर्ज लेकर बनाया गया है और प्रार्थी को भण्डारगृह की अनुदान राशि नहीं मिली तो काफी परेशानी का सामना करना पडेगा। प्रकरण तहसीलदार पिपलौदा को निराकरण हेतु भेजा गया है।
ग्राम जमुनिया निवासी चरणसिंह ने आवेदन देते हुए कहा कि प्रार्थी द्वारा गो-संवर्धन योजना अन्तर्गत डेयरी प्रकरण पास हुआ था परन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी स्वीकृत राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। प्रकरण निराकरण हेतु भेजा गया है।