February 12, 2025

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया लोकसभा चुनाव के कॉल सेंटर का शुभारंभ

kashyap2

रतलाम,07 जनवरी(इ खबर टुडे)। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने पैलेस रोड़ स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे लोकसभा चुनाव के कॉल सेन्टर का शुभारंभ किया। उन्होने इस मौके पर कहा कि जन-जन तक भाजपा के संदेश पहुंचाने मे यह कॉल सेन्टर उपयोगी साबित होगा।

श्री काश्यप ने कॉल सेन्टर के कक्ष मे फीता काटकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात् कॉल सेन्टर के लिए चयनित टीम से चर्चा की। उन्होंने कॉल सेन्टर से किए जाने वाले कार्यो को लेकर मार्गदर्शन की प्रदान किया। श्री काश्यप ने कॉल सेन्टर की व्यवस्थाओं को लेकर जिला पदाधिकारियों से विचार विमश भी किया।

कॉल सेन्टर शुभारंभ अवसर पर जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, जिला मंत्री सोना शर्मा, नेहा मेहर, जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, जिला सहकार्यालय मंत्री राकेश नागर, भंडार प्रमुख दशरथ पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, नीलेश गांधी, कृष्ण कुमार सोनी, आई.टी.सेल विभाग जिला संयोजक नीलेश राव, प्रहलाद राठौड़ सहित जिला, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

You may have missed

en_USEnglish